Tense in Hindi – Definition, Kinds and Examples in detail (काल हिंदी में)

Tense in Hindi (काल हिंदी में) Kinds of Tenses in Hindi, Rules of Tenses in Hindi Definition, Kinds and Examples in detail. Download Tense Chart, Parts of tenses in Hindi, टेंस इन हिंदी, हिंदी से अंग्रेजी में टेंस कैसे सीखे। Tense kya hai, Tense ke prakar in Hindi.

Tense को Hindi में काल कहा जाता है। Tense in Hindi से आप तीनों टेंस Present Tense, Past Tense और Future Tense सीखेंगे। इसके अलावा इन three tenses के चारों भागों को पोस्ट में आगे समझाया गया है। इन सभी tense के rules, examples व भागों को Hindi में समझाया गया है।

Tense in Hindi (काल हिंदी में) Kinds of Tenses in Hindi, Rules of Tenses in Hindi Definition, Kinds and Examples in detail. Download Tense Chart, Parts of tenses in Hindi, टेंस इन हिंदी, हिंदी से अंग्रेजी में टेंस कैसे सीखे। Tense kya hai, Tense ke prakar in Hndi.
Tense in Hindi

Tense in Hindi (काल हिंदी में)

अगर आप अंग्रेजी सीख रहे हैं तो आपको अंग्रेजी में टेंस अवश्य सीखने पड़ते हैं बिना टेंस के हम ना ही कोई सेंटेंस बना सकते हैं ना लिखा हुआ Sentence समझ सकते हैं और ना ही सेंटेंस को सही तरीके से बोल सकते हैं। इसलिए अंग्रेजी (English Grammar) में Tense की जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है। टेंस को step by step सीखने के लिए आपको टेंस की परिभाषा, टेंस के प्रकार तथा टेंस का प्रयोग आदि का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

वाक्यों को शुद्ध रूप से बोलना व लिखना सीखना चाहते हैं तो आप टेंस को अवश्य सीखें। अंग्रेजी ग्रामर में टेंस बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है। इस पोस्ट में आगे टेंस के भेदों व उसके प्रकारों के बारे में बताया गया है।

What is tense? काल क्या है? or Definition of Tense in Hindi
Tense in Hindi

What is tense? काल क्या है? Definition of Tense in Hindi

काल की परिभाषा: Tense (काल) क्रिया का वह रूप है जो किसी कार्य या घटना के समय और उस कार्य या घटना की दशा को व्यक्त करता है।

हमें Tense से यह पता चलता है कि कोई कार्य या घटना का समय व दशा क्या है। वह कार्य या घटना वर्तमान का है, बीते हुए समय का है या आने वाले भविष्य का है। Tense में क्रिया अपना रूप काल के अनुसार बदलती है।

Definition of Tense in English: Tense is a form of a verb that expresses the time of an action or event and the state of that action or event.

Tense टेंस शब्द लैटिन भाषा के Tempus से बना है जिसका अर्थ Time (समय) है।

टेंस (काल) के भेद – Kinds of Tenses

टेंस कितने प्रकार के होते हैं? – Tense तीन प्रकार के होते हैं;

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूतकाल)
  3. Future Tense (भविष्यत काल)
Tense in Hindi
Tense in Hindi

Present Tense in Hindi (वर्तमान काल हिंदी में)

वह क्रिया जो वर्तमान समय को व्यक्त करे वर्तमान काल (Present Tense) में होती है। इसे वर्तमान काल कहते हैं। इस Present Tense से हमें वर्तमान में किसी कार्य का होना, हो रहा है, हो चुका है या किसी निश्चित या अनिश्चित समय से हो रहा है का बोध होता है।

जैसे

  • मैं दौड़ता हूं। (I run.)
  • तुम खेलते हो। (You play.)
  • वह हंस रहा है। (He is laughing.)
  • बे खेल रहे हैं। (They are playing.)
  • वह आ चुकी है। (She has come.)
  • मैं 2019 से अंग्रेजी सीख रहा हूं। (I have been learning English since 2019.)
  • श्याम 3 घंटे से खेल रहा है। (Shyam has been playing for three hours.)

Present Tense के वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते हैं, ता हूं, रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, चुका है, चुकी है, लिया है, दिया है आदि शब्द आते हैं। इन वाक्यों में क्रिया वर्तमान समय में किसी एक कार्य या घटना को व्यक्त करती है।

Past Tense in Hindi (भूतकाल हिंदी में)

वह क्रिया जो बीते हुए समय को सूचित करे, भूतकाल में होती है। इसे Past Tense कहते हैं। इस टेंस से हमें बीते हुए समय में किसी कार्य या घटना के होने, हो रहा था, हो चुका था या किसी समय से शुरू होकर होता चला रहा था का बोध होता है।

जैसे:

  • मैं दौड़ा। (You ran.)
  • तुमने खेला। (You played.)
  • वह हंस रहा था। (He was laughing.)
  • बे खेल रहे थे। (They were playing.)
  • वह आ चुकी थी। (She had come.)
  • मैं 2019 से अंग्रेजी सीख रहा था। (I had been learning English since 2019.)
  • श्याम 3 घंटे से खेल रहा था। (Shyam had been playing for three hours.)_

उपरोक्त वाक्यों को पढ़कर पता चलता है कि Past Tense के वाक्यों में या थी, यी थी, ये थे, ता था, ती थी, ते थे, रहा था, रही थी, रहे थे, चुका था, चुकी थी आदि शब्द जुड़े होते हैं। इस टेंस के वाक्यों में क्रिया वर्तमान समय की घटना को व्यक्त करती है।

Future Tense in Hindi (भविष्यत‌ काल हिंदी में)

वह क्रिया जो आने वाले समय को सूचित करे, भविष्य काल में होती है। इसे Future Tense कहते हैं।  इस Tense से हमें भविष्य में किसी कार्य के होने, हो रहा होगा, हो चुका होगा या किसी समय से हो रहा होगा का बोध होता है।

जैसे:

  • मैं दौड़ूगा। ( I shall run.)
  • तुम खेलोगे। (Yo will play.)
  • वह हंस रहा होगा। (He will be laughing.)
  • बे खेल रहे होंगे। (They will be playing.)
  • वह आ चुकेगी। (She will have come.)
  • मैं 2 January से अंग्रेजी सीख रहा हूंगा। (I shall have been learning English from 2 January.)
  • श्याम 3 घंटे तक खेलता रहेगा। (Shyam will have playing for two hours.)

Future Tense में हिंदी वाक्यों के अंत में गा, गी, गे रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुका होगा, चुकी होगी, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे आदि शब्द आते हैं। इस टेंस के वाक्यों में क्रिया द्वारा भविष्य में होने वाली किसी कार्य या घटना को व्यक्त किया जाता है।

Read also:

Parts of Present Tense (वर्तमान काल के भाग)

Present Tense (वर्तमान काल) के चार भाग होते हैं। ये चारों भाग नीचे दिए गए हैं –

1. Present Indefinite Tense in Hindi
2. Present Continuous Tense in Hindi
3. Present Perfect Tense in Hindi
4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Parts of Past Tense (भूतकाल के भाग)

वर्तमान काल की तरह Past Tense भूतकाल के 4 भाग होते हैं चारों भाग नीचे दिए गए हैं।

1. Past Indefinite Tense in Hindi
2. Past Continuous Tense in Hindi
3. Past Perfect Tense in Hindi
4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi

Parts of Future Tense (भविष्यत‌ काल के भाग)

Future Tense भविष्यत काल में भी चार भाग होते हैं चारों भाग नीचे दिए गए हैं।

1. Future Indefinite Tense in Hindi
2. Future Continuous Tense in Hindi
3. Future Perfect Tense in Hindi
4. Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Tense in Hindi

Present Indefinite Tense

Present Indefinite Tense को सामान्य वर्तमान काल (Simple Present Tense) या अनिश्चित वर्तमान काल के नाम से जाना जाता है। इस टेंस में अनिश्चित शब्द का अर्थ – कोई ऐसा समय जिसके बारे में सही जानकारी ना हो उस समय घटने वाली घटना या होने वाले कार्य को अनिश्चित माना जाता है। जिसमें हमें किसी कार्य या घटना के घटने या होने, पूरे होने खत्म होने तथा कब कब होता है इस बात की कोई जानकारी नहीं होती है। सिर्फ हमें यह ज्ञात होता है कि कोई कार्य या घटना समय-समय पर घटती है।

जैसे –

  • वह पुस्तक पढ़ता है। (He reads a book.)

उपरोक्त वाक्य से हमें ज्ञात होता है कि राम कोई पुस्तक पढ़ता है लेकिन हमें उसके पुस्तक पढ़ने का समय या कब तक वह पुस्तक पढ़ रहा है इन सब के बारे में कुछ भी  नहीं होता है। अतः इस वाक्य में कार्य निश्चित है। इस वाक्य में Indefinite Tense है। इस तरह के वाक्यों को अनिश्चित वर्तमान काल के नाम से जाना जाता है।

इस टेंस का प्रयोग सामान्य शब्द बातों के लिए या कुछ स्थाई कार्यों को व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है। ऐसे कार्य किसी निश्चित समय पर होते हैं या होते रहते हैं।

जैसे –

  • पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है। (The Earth moves round the sun.) (सामान्य सत्य)
  • सूर्य पूरब में उगता है। (The sun rises in the east.) (सामान्य सत्य)
  • वह सैमसंग कंपनी में काम करता है। (He works in the Samsung Company. (स्थायी कार्य)

Present Indefinite Tense का structure

  • Subject + Verb I + Object + other words

Present Indefinite Tense की पहचान –

  • हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में ता है, ती है, ते हैं, ता हूं, तो है आदि शब्द जुड़े होते हैं।

Helping Verbs:

Examples –

1. मैं अपना काम करता हूं।
I do my work.

2. वह प्रतिदिन कार्यालय जाता है।
He goes to office daily.

3. वे बाग में खेलते हैं।
They play in the garden.

4. मैं पुस्तक नहीं पढ़ता हूं।
I do not read the book.

5. वह बात नहीं करता है।
He does not talk.

6. तुम फूल नहीं तोड़ते हो।
You do not pluck the flower.

7. क्या मैं तुम्हें अच्छी तरह जानता हूं?
Do I know you well?

8. क्या वह पत्र लिखता है?
Does he write a letter?

9. क्या वे बाग में खेलते हैं?
Do they play in the garden?

10. वह क्या चाहता है?
What does he want?

11. तुम कहां रहते हो?
Where do you live?

12. तुम किसे आमंत्रित करते हो?
Whom do you invite?

13. क्या वे तुम्हारी मदद नहीं करते हैं?
Do they not help you?

14. क्या वह उसे नहीं पीटता है?
Does he not beat him?

15. वह खाना क्यों नहीं पकाती है?
Why does she not cook the food?

16. तुम्हें कौन नहीं जानता है?
Who doesn’t know you?

Present Continuous Tense

Present continuous tense को present progressive Present or imperfect tense के नाम से भी जाना जाता है। इस टेंस को हिंदी में अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है। इस टेंस में continuous शब्द का प्रयोग हुआ है। Continuous का हिंदी में अर्थ जारी होना या निरंतर जारी होना होता है।

  • जैसे – राम हंस रहा है।

उपरोक्त वाक्य उपरोक्त भाग से हमें पता चल रहा है कि कोई कार्य जारी है अर्थात हमारी आंखों के सामने हो रहा है। इस टेंस का प्रयोग future reference के संदर्भ में भी किया जाता है।

Present continuous tense की पहचान

  • वाक्य की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, हुआ है आदि शब्द जुड़े होते हैं।

Sentence Structure

  • Subject + is/am/are + verb I + ing + object + (others words)

ऊपर दिए गए Structure के आधार पर नीचे Present Continuous Tense के उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

Examples:

1. मैं उसे ढूंढ रहा हूं।
I am searching him.

2. रोहन यहां नाच रहा है।
Rohan is dancing here.

3. हम भूगोल पढ़ रहे हैं।
We are studying Geography.

4. मैं उसकी मदद नहीं कर रहा हूं।
I am not helping him.

5. आज बरसात नहीं हो रही है।
It is not raining here.

6. तुम काम नहीं कर रहे हो।
You are not working.

7. क्या मैं पुस्तक लिख रहा हूं?
Am I writing a book?

8. क्या रामा आगरा जा रही है?
Is Rama going to Agra?

9. वे कमरे में क्यों नाच रहे हैं?
Why are they dancing in the room?

10. वहां कौन चल रहा है?
Who is walking there?

11. क्या वह तुम्हें नहीं बुला रहा है?
Is he not calling you?

12. क्या जादूगर जादू नहीं दिखा रहा है?
Is the magician not showing the magic?

13. तुम हिंदी क्यों नहीं बोल रहे हो?
Why are you not speaking Hindi?

14. पार्टी में कौन नहीं आ रहा है?
Who is not coming to the party?

Present Perfect Tense

इस टेंस को हिंदी में वर्तमान काल के नाम से जाना जाता है। इस Tense से हमें ज्ञात होता है कि कर्ता द्वारा किया हुआ कार्य हाल ही में पूरा हो चुका है। इस टेंस में already, never, ever, yet आदि का प्रयोग किया जाता है। Present perfect tense के उदाहरण नीचे दिए गए हैं।

  • जैसे – रमन काम कर चुका है।

ऊपर दिए गए वाक्य से हमें पता चलता है कि इसमें रमन द्वारा काम करने का action हो रहा है और वह हाल ही में पूरा हो चुका है।

Present Perfect Tense की पहचान

  • इस Tense में क्रियाओं के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं, लिया है, दिया है, या है, ये हैं, यी है आज शब्दों का प्रयोग होता है।

Sentence Structure

  • Subject + has/have + verb III + object + (others words)

Examples –

1. वह पत्र लिख चुका है।
He has written a letter.

2. हम अपना कार्य कर चुके हैं।
We have done our work.

3. रोहन ने मेरी मदद की है।
Rohan has helped me.

4. वह पत्र नहीं लिख चुका है।
He has not written a letter.

5. हमने अपना कार्य नहीं किया है।
We have not done our work.

6. रोहन ने मेरी मदद नहीं की है।
Rohan has not helped me.

7. क्या रमन कार खरीद चुका है?
Has Raman bought a car?

8. क्या तुम विज्ञान पढ़ चुके हो?
Have you studied science?

9. दरवाजा किसने खोला है?
Who has opened the door?

10. मैंने अपनी दुकान कब बंद की है?
When have I closed my shop?

11. क्या तुम अपने कपड़े नहीं दो चुके हो?
Have you not washed your clothes?

12. क्या वह अभी तक नहीं पहुंचा है?
Has he not reached yet?

14. उसने क्या नहीं किया है?
What has he not done?

15. यहां कौन नहीं आ चुका है?
Who has not come here?

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present perfect continuous tense का अर्थ पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल होता है। इस टेंस से हमें ज्ञात होता है कि कोई कार्य भूतकाल में प्रारंभ हुआ और वर्तमान में जारी है। यह कार्य आगे भी जारी रह सकता है।

जैसे

  • रोहन 2 घंटे से संस्कृत पढ़ रहा है।

इस वाक्य में हमें पता चल रहा है कि रोहन ने 2 घंटे पहले संस्कृत पढ़ना शुरू किया और वर्तमान में अभी भी वह संस्कृत पढ़ रहा है। उसके संस्कृत पढ़ने का कार्य आगे भी जारी रह सकता है। इस तरह की बातों में निश्चित समय (Point of Time) तथा अनिश्चित समय (Period of Time) का वर्णन होता है। निश्चित समय के लिए since का प्रयोग तथा अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग किया जाता है।

Present Perfect Continuous Tense की पहचान

  • वाक्य की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, हुआ है आदि शब्द जुड़े होते हैं तथा समय भी दिया होता है।

Sentence Structure –

  • Subject + has been/have been + verb I + ing + object + (other words) + since/for + time.

Examples

1. मैं 2015 से काम कर रहा हूं।
I have been working since 2015.

तुम 2 वर्षों से अंग्रेजी सीख रहे हो।
You have been learning English for two years.

वह 2004 से यहां रह रहा है।
He has been living here since 2004.

तुम 10 मिनट से गाड़ी की मरम्मत नहीं कर रहे हो।
You have not been repairing the car for 10 minutes.

मैं सुबह से कार नहीं ढूंढ रहे हैं।
I have not been searching since morning.

हम शाम से क्रिकेट नहीं खेल रहे है।
We have not being playing cricket since evening.

क्या तुम 2 घंटे से मेरा इंतजार कर रहे हो।
Have you been waiting for me for two hours?

क्या वह 3:00 बजे से कंप्यूटर पर काम कर रहा है?
Has he been working on the computer since 3 o’clock?

श्याम 2:00 बजे से यहां क्यों बैठा हुआ है?
Why has he been sitting here since 2 o’clock?

दादाजी 2 घंटे से क्या पढ़ रहे हैं?
What has the grandfather been doing for two hours?

Past Tense in Hindi

Past Indefinite Tense

अनिश्चित भूतकाल (Past Indefinite Tense) को सामान्य भूतकाल के नाम से भी जाना जाता है। जिसे हम Simple Past Tense कहते हैं। इस Tense से हमें यह ज्ञात होता है कि कोई कार्य घटना बीते हुए समय में घटी और वह घटना या कार्य बिल्कुल बंद है। इसका अर्थ यह है कि वह कार्य रखना जारी नहीं है।जैसे

वह कल कानपुर गया।

ऊपर दिए गए उदाहरण से हमें पता चलता है कि यह कार्य बीते हुए समय में हुआ है और अब जारी नहीं है। इस टेंस में कुछ समय सूचक शब्द जैसे yesterday, ago, last day, last week, last month, last Sunday, last April, in 1990 आदि का प्रयोग करते हैं

Past Indefinite Tense की पहचान –

  • इस टेंस के वाक्य के अंत में या था, यी थी, ये थे, या, यी, ये,  ता था, थी, ते थे, ई आदि शब्द आते हैं।

Sentence Structure –

  • Subject + Verb II + Object + Other Words

Examples –

हम बगीचे में खेले।
We played in the garden.

उन्होंने अपने कपड़े धोये।
He watched his clothes.

मैं एक सेव खाना चाहता था।
I wanted to eat an apple

उसने घंटी बजाई।
He rang the bell.

उसने हवाई जहाज उड़ाया।
He flew an aeroplane.

मैंने घर 1990 में नहीं बनाया।
I built this house in 1990.

तुमने उसे पत्र नहीं लिखा।
He didn’t wrote a letter.

क्या उसने यह कुर्सी तोड़ी?
Did you break this chair?

क्या उसने 2 दिन पहले तुम्हें देखा?
Did he see you two days ago?

तुम्हारा भाई कल क्यों नहीं आया?
Why did your brother not come yesterday?

तुमने इस सुबह दुकान क्यों नहीं खोली?
Why did he not open his shop this morning?

Past Continuous Tense

Past continuous tense को अपूर्ण भूतकाल कहा जाता है। इस Tense से हमें ज्ञात होता है कि भूतकाल में कोई कार्य जारी था। आसान शब्दों में कहा जाए तो यह कि हमारे आंखों के सामने कोई कार्य घटना हो रही थी।

  • वह सफाई कर रहा था।

ऊपर दिए गए उदाहरण से हमें पता चलता है कि भूतकाल में यह कार्य जारी था लेकिन अब वह कार्य जारी नहीं है। इस टाइम से संबंधित कुछ अन्य उदाहरण व टेंस की पहचान नीचे दी गई है।

Past Continuous Tense की पहचान –

  • इस टेंस के वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था आदि शब्द आते हैं।

Sentence Structure –

  • Subject + was/were + verb I + object + other words

Examples –

लड़का निबंध लिख रहा था।
The boy was writing an essay.

मैं अपना कार्य कर रहा था।
I was doing my work.

रोहित खड़ा हुआ था।
Rohit was standing.

गाय मेरे खेतों में चल रही थी।
The cow was grazing in my fields.

रमेश कार नहीं चला रहा था।
Ramesh driving a car.

सीमा मुझे नहीं ढूंढ रही थी।
Seema was not searching me.

क्या मैं तुम्हें अंग्रेजी पढ़ा रहा था।
Was I teaching you English?

क्या तुम नाच रहे थे?
Were were you dancing?

श्याम कहां जा रहा था?
Where was Shyam going?

बच्चे कहां खेल रहे थे?
Where were the children playing?

Past Perfect Tense

Past perfect tense एक ऐसा टेंस है जो दो कार्यों का बोध कराता है। इस टेंस में एक कार्य समाप्त होने के बाद दूसरा कार्य होता है। अर्थात जो कार्य पहले होता है उसे Past Perfect Tense तथा जो कार्य बाद में होता है उसे Past Indefinite Tense में बनाते हैं। इस टेंस में कुछ क्रिया विशेषण जैसे before, after, by, till, until, already आदि का प्रयोग किया जाता है।

Past perfect tense की पहचान –

क्रियाओं के अंत में चुका था चुकी थी चुके थे लिया था दिया था, या था, यी थी, ये थे आदि शब्द आते हैं। दो कार्यों का वर्णन भी दिया होता है। यह टेंस Past of Past Tense कहलाता है।

Sentence Structure –

  • Subject + had + verb III + object + other words + before + subject + verb II
  • Subject + verb II + object + after + subject + had + verb III + object

Examples –

माताजी के खाना पकाने से पहले पिताजी एक अखबार पढ़ चुके थे।
Father had read the newspaper before mother cooked the food.

उसके आने के बाद मैंने एक नई ड्रेस खरीदी।
I bought a new dress after she had come.

रोहन सुबह से पहले स्टेशन पहुंच चुका था।
Rohan had reached the station before morning.

वह दोपहर तक आगरा पहुंच चुका था।
He had reached Agra by noon.

श्याम पहले ही इस खबर को सुन चुका था।
Shyam had already heard this news.

उसने पहले कभी ताजमहल नहीं देखा था।
He had never seen the Taj Mahal before.

मेरे जाने के बाद वह यहां नहीं आया था।
He did not come here after I had gone.

क्या तुम्हारे जाने से पहले पिताजी आ चुके थे?
Did father come before you went?

क्या रोहन के स्टेशन पहुंचने के बाद गाड़ी आ चुकी थी?
Did the train arrive after Rohan had reached the station?

Past Perfect Continuous Tense in Hindi

इस टेंस से हमें ज्ञात होता है कि भूतकाल में कोई कार्य किसी निश्चित या अनिश्चित समय से जारी था। अर्थात कार्य भूतकाल में शुरू हुआ और कुछ समय के लिए जारी रहा। निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग किया जाता है।

  • जैसे – वह 2 घंटे से पढ़ रहा था।

इस वाक्य से साफ साफ पता चलता है कि भूतकाल में उसने 2 घंटे पहले पढ़ना शुरू किया और वह कार्य हमारी आंखों के सामने जारी था।

Past Perfect Continuous Tense की पहचान –

  • वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था, हुयी थी आदि शब्द आते हैं तथा समय भी दिया होता है।

Sentence Structure –

  • Subject + had been + verb I + ing + object + (other words) + since/for + time.

Examples –

वह शाम 3:00 बजे से पार्क में टहल रहा था।
He had been walking in the park since 3 o’clock.

रमेश 2 घंटे से पुस्तक पढ़ रहा था।
Ramesh had been reading the book for 2 hours.

चपरासी 10 मिनट से कमरा साफ कर रहा था।
The peon had been cleaning the room for 10 minutes.

तुम 3 सप्ताह से मेरा इंतजार नहीं कर रहे थे।
You you had not been waiting for me for three weeks.

क्या वह 4:00 बजे से सो रहा था?
Had he been sleeping since 4 o’clock?

वह 10:00 बजे से क्या कर रहा था?
What had he been doing since 10 o’clock?

Future Tense in Hindi

Future Indefinite Tense

Future Indefinite Tense के वाक्य के अंत में गा, गी, गे आदि जुड़ा होता है। इस टेंस से हमें ज्ञात होता है कि भविष्य में कोई कार्य घटना घटेगी। इस टेंस को Simple Future Tense के नाम से भी जाना जाता है। कुछ समय सूचक क्रिया विशेषणों tomorrow, next day,  week, next month, in January, on Monday आदि का प्रयोग किया जाता है।

  • जैसे – वह नया घर खरीद

उपरोक्त वाक्य से हमें पता चलता है कि वह भविष्य में नया घर खरीदने वाला है अर्थात यह घटना भविष्य में घटेगी वर्तमान या भूतकाल में नहीं।

Future Indefinite Tense की पहचान –

  • क्रियाओं के अंत में गा, गी, गे आदि शब्द जुड़े होते हैं।

Sentence Structure –

  • Subject + shall/will + verb I + object + other words

Examples – 

मैं कल आपकी मदद करूंगा।
I shall help you.

हम पानी बचाएंगे।
We shall save water.

तुम्हें एक नौकरी मिलेगी।
You will get a job.

वह पक्षियों को नहीं मारेगा।
He will not kill the birds.

पिताजी मंदिर नहीं जाएंगे।
Father will not go to temple.

मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगा।
I shall not go with you.

क्या तुम यहां कल आओगे?
Will you come here tomorrow?

क्या वह सोमवार को यहां आएगा?
Will he come here on Monday?

आज दुकान कौन खोलेगा?
Who will open the shop today?

Future Continuous Tense

Future continuous tense का प्रयोग किसी ऐसी घटना या कार्य के लिए किया जाता है जो भविष्य में जारी रहेगा।

  • जैसे – लड़का पुस्तक पढ़ रहा होगा।

उपरोक्त वाक्य से पता चल रहा है कि लड़के द्वारा पुस्तक पढ़ने का कार्य भविष्य में जारी रहेगा। इस टेंस में by, tomorrow, by end of this week/month/year, next day आदि का प्रयोग किया जाता है।

Future Continuous Tense की पहचान –

  • वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा आदि शब्द आते हैं।

Sentence Structure –

  • Subject + will/shall + be + verb I + ing +  object + other words

Examples –

वह कमरा साफ कर रहा होगा।
He will be cleaning the room.

मैं कल अपने कपड़े धो रहा हूंगा।
I shall be washing my clothes tomorrow.

वे कमरे में पढ़ रहे होंगे।वे कमरे में पढ़ रहे होंगे।
They will be studying in the room.

कल बर्फ नहीं गिर रही होगी।
It will not be snowing tomorrow.

लड़के टेनिस नहीं खेल रहे होंगे।
The boys will not be playing tennis.

क्या हम तुम्हारी मदद कर रहे होंगे?
Shall we be helping you?

क्या वह इस समय काम कर रहा होगा?
Will he be working at this time?

श्याम इस साल के अंत तक क्या सीख रहा होगा?
What will Shyam be learning by the end of this year?

Read also:

Future Perfect Tense

इस टेंस में दो कार्यों का वर्णन होता है। पहले समाप्त होने वाला कार्य Future Perfect Tense में तथा दूसरा समाप्त होने वाला कार्य Present Indefinite Tense में बनाते हैं। इसके अतिरिक्त इस टेंस में किसी कार्य के समाप्त होने की अवधि दी होती है। जैसे;

  • राम के आने से पहले श्याम अपना ग्रह कार्य पूरा कर चुकेगा।

उपरोक्त वाक्य से पता चलता है कि श्याम के गृह कार्य करने का कार्य पहले समाप्त होगा उसके बाद राम आएगा। इस टेंस के वाक्यों में before, by, till, until आदि का प्रयोग होता है।

Future perfect tense की पहचान –

  • इस टेंस के वाक्यों में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूंगा आदि शब्द आते।

Sentence Structure –

  • Subject + will have/shall have + verb III object + other words.
  • Subject + will have/shall have + verb III object + object + before + subject + verb I (simple present tense)

Examples –

उसके आने से पहले लड़का मदद कर चुका होगा।
The boy will have helped you before he comes.

वह शाम तक नई दिल्ली पहुंच चुका होगा।
I shall have reached New Delhi by evening.

इस महीने के अंत तक हम अपना कार्य पूरा कर चुके होंगे।
We shall have completed our work by the end of this month.

रोहन 2:00 बजे तक यहां नहीं आ चुकेगा।
Rohan will not have come here by 2 o’clock.

तुम्हारे जाने से पहले श्याम पत्र नहीं लिख चुकेगा?
Shyam will not have written a letter before you go.

क्या तुम इस साल के अंत तक नई कार खरीद चुकोगे?
Will you have bought a new car by the end of this year?

पिताजी 4:00 बजे से पहले कहां पहुंच चुकेंगे?
Where will father have reached before 4 o’clock?

Read Tense in English also:

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस से हमें ज्ञात होता है कि कोई कार्य भविष्य में किसी निश्चित समय से प्रारंभ होगा और वह कुछ समय तक होता रहेगा।

  • जैसे – राम 2 घंटे तक फुटबॉल खेलता रहेगा।

उपरोक्त वाक्य में राम के फुटबॉल खेलने का कार्य हो रहा है। यह कार भविष्य में 2 घंटे पहले शुरू होगा और फिर आगे जारी रहेगा।

Future Perfect Continuous Tense की पहचान

  • क्रियाओं के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, ता रहूंगा आदि शब्द आते हैं।

Sentence Structure –

  • Subject+ will/shall + have been + verb I + ing + object + other words + by/from/for + time

Examples –

वह 2 घंटे से खेल रहा होगा।
He will have been playing for two hours.

मैं 30 मिनट से अपनी कार चला रहा हूंगा।
I shall have been driving my car for thirty minutes.

लंबे समय से बारिश हो रही होगी।
It will be raining for a long time.

श्याम 4:00 बजे तक नहीं पढ़ता रहेगा।
Shyam will not have been reading since 4 o’clock.

हम 2 घंटे तक क्रिकेट नहीं खेलते रहेंगे।
We shall not have been playing cricket for two hours.

क्या रेखा 3:00 बजे तक सोती रहेगी?
Will Rekha have been sleeping since three o’clock?

क्या मैं तुम्हें 2:00 बजे तक पढ़ाता रहूंगा?
Shall I have been teaching you by 2 o’clock?

वह 2 सप्ताह तक कहां काम करता रहेगा?
Where will he have been working for two weeks?

दादाजी 4 घंटे तक कहां रुके रहेंगे?
Where will the grandfather been staying for 4 hours?

Tense Chart in Hindi

Tense Chart in Hindi
Tense Chart in Hindi

Also read:

Conclusion

In this post, you have read about Tense in Hindi with definition and rules. Tense in Hindi means that if someone know Hindi and wants to learn Tense through it. Tense in Hindi can help you learn about definition of tense, kinds of tense, parts of tense and their rules and examples. Share this post with your language partners.

Toppr Nation
Follow me

21 thoughts on “Tense in Hindi – Definition, Kinds and Examples in detail (काल हिंदी में)”

  1. Apne bhahut achha trah se bataya hai but kuch example ese hai jo thode samjhne me dikkat aa rhi he aapne ( example) hindi or english me likha sentence improve kare

    Reply
  2. Sir iis Sentence ko kese bnaye
    / vo kya krta hoga -; what would he do
    / this is right or not, but google translate to kuch or hi dikhara hai,
    Please tell

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.