Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples & Exercises

Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples & Exercises. Learn Present Perfect Continuous Tense Sentences Hindi to English Translation, Structure and Formula in detail.  अनिश्चित पूर्ण अपूर्ण काल हिंदी में सीखिए। “Present Perfect Continuous Tense” वर्तमान काल का चौथा part होता है। यह टेंस और Tense से अलग है क्योंकि इसमें समय का वर्णन भी दिया होता है। इस टेंस से कार्य की समय अवधि का भी पता चलता है।

Present Perfect Continuous Tense को Hindi में अनिश्चित पूर्ण अपूर्ण काल कहते हैं। इस tense के rules, examples और tense exercises with answers आगे इस पोस्ट में दिए गए हैं।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi आपको सीखने के लिए सभी rules व examples को अच्छे से समझना होगा। इस Tense सेेेे संबंधित सभी नियमों को आगे समझाया गया है तथा प्रैक्टिस के लिए exercises भी दी गई हैं।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples & Exercises
Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense से हमें ज्ञात होता है कि कोई कार्य या घटना Past में शुरू हुई और अभी भी जारी है और यह कार्य या घटना आगे भी जारी रह सकता है। Present perfect continuous tense से हमें किसी action की duration का भी पता चलता है। जैसे;

  • रोहित 2 घंटे से अपनी गाय चरा रहा है।
  • तुम 4:00 बजे से अपना काम कर रहे हो।
  • वह रविवार से इस समस्या को सुलझा रहा है।
  • मैं आपको 2 घंटे से परेशान नहीं कर रहा हूं।
  • वे 3:00 बजे से बस का इंतजार नहीं कर रहे हैं।

उपरोक्त वाक्य से पहले वाक्य से हमें पता चलता है कि रोहित ने 2 घंटे पहले गाय को चराना शुरु किया और यह कार्य करते-करते उसको दो घंटे बीत चुके हैं। उसका यह कार्य आगे भी जारी रह सकता है।

ऐसे ही अन्य वाक्यों में भी ऐसे वाक्यों में कार्य भूतकाल में किसी बिंदु से शुरू हुआ और आगे जारी है। ऐसे वाक्यों में समय के लिए since या For का प्रयोग किया जाता है।

Present Perfect Continuous Tense की पहचान

Present Perfect Tense के हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, हुआ है आदि शब्द आते हैं तथा समय भी दिया होता है, ऐसे वाक्य प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के होते हैं। इन वाक्यों का अनुवाद Present Perfect Tense में करते हैं। जैसे; राम 2 घंटे से पढ़ रहा है। मैं रविवार से अंग्रेजी सीख रहा हूं।

  • वे 2 घंटे से पत्र पढ़ रहे हैं।
  • सोहन 3:00 बजे से गाना गा रहा है।
  • रेखा 2 सालों से पढ़ रही है।
  • वह पांच दिन से पतंग उड़ा रहा है।
  • वे 2 जुलाई से अखबार पढ़ रहे हैं।

Note: इन वाक्यों की क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं अतः ये सभी Sentences Present Perfect Continuous Tense के हैं। इन वाक्यों का Translation नीचे दिए गए नियमों के अनुसार करते हैं।

Helping Verb (सहायक क्रिया)

Present Perfect Continuous Tense की सहायक क्रिया (Helping Verb) Has been, तथा Have been होती है।

  • Singular Subjects या Singular Nouns के साथ Has been का प्रयोग करते हैं।
  • Plural Subjects या Plural Nouns के साथ Have been का प्रयोग करते हैं।
Singular Subjects Plural Subjects
He has been
She has been
It has been
Rohan has been
Seeta has been
The girl has been
The boy has been
I have been
We have been
You have been
They have been
The girls have been
The boys have been.
Ram and Shyam have been

Main Verb (मुख्य क्रिया)

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में Main Verb की First From + ing का प्रयोग करते हैं।

  • He has been reading the letter for 2 hours.
  •  Sohan has been singing a song since 3:00.
  •  Rekha has been studying since 2 years.
  •  He has been flying kites for five days.
  •  He has been reading the newspaper since July 2.

निश्चित समय (Point of Time) के साथ Since तथा अनिश्चित समय (Period of Time) के साथ for का प्रयोग करते हैं। निश्चित समय का अर्थ उस समय से है जो किसी निश्चित पर शुरू होता है और हमें उसकी पूर्ण जानकारी होती है। तथा अनिश्चित समय वह होता है जिसका प्रारंभिक बिंदु पता नहीं होता है।

We use Since for ‘point of time’ and For for ‘Period of time’ in Present Perfect Continuous Tense.

Use of Since/For

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में निश्चित समय (Point of Time) के साथ Since तथा अनिश्चित समय (Period of Time) के साथ for का प्रयोग करते हैं। निश्चित समय का अर्थ उस समय से है जो किसी निश्चित पर शुरू होता है और हमें उसकी पूर्ण जानकारी होती है। तथा अनिश्चित समय वह होता है जिसका प्रारंभिक बिंदु पता नहीं होता है।

We use Since for ‘point of time’ and For for ‘Period of time’ in Present Perfect Continuous Tense.

Since तथा For का प्रयोग समझने के लिए नीचे नीचे दिए गए उदाहरणों को ध्यान से देखें।

Since

  • Since 2 o’clock (2:00 बजे से)
  • Since morning (सुबह से)
  • Since evening (शाम से)
  • Since Sunday (रविवार से)
  • Since July (जुलाई से)
  • Since childhood (बचपन से)
  • Since last Monday (पिछले सोमवार से)
  • Since 1998 (1998 से)
  • Since yesterday (कल से)

For

  • For an hour (1 घंटे से)
  • For a day (1 दिन से)
  • For a week (1 सप्ताह से)
  • For a month (1 महीने से)
  • For a year (1 साल से)
  • For two hours (2 घंटे से)
  • For five days (5 दिनों से)
  • For three months (3 महीने से)
  • For two months (2 महीने से)
  • For six years (छः साल से)
  • For a long time (बहुत देर से)
  • For many days (कई दिनों से)
  • For several days (कुछ दिनों से)
 Present Perfect Continuous Tense in Hindi : Rules, Examples & Exercises
Present Perfect Continuous Tense in Hindi

इस Present Perfect Continuous Tense से संबंधित Rules and Examples व Structure नीचे दिए गए हैं। साधारण वाक्य बनाने के लिए structure दिया गया है।

Affirmative Sentences of Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense के Affirmative Sentences को Hindi से अंग्रेजी में Translate करने के लिए नीचे दिए गए वाक्य के स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले वाक्य का सब्जेक्ट रखते हैं।
  • उसके बाद सहायक क्रिया has been या have been रखते हैं।
  • उसके बाद मुख्य क्रिया की फर्स्ट फॉर्म के साथ ing जोड़कर लिखते हैं।
  • अब वाक्य का कर्म (object) लिखते हैं।
  • कर्म के बाद अन्य शब्दों को लिखते हैं।
  • उसके बाद since या for लिखते हैं।
  • इसके बाद समय लगाते हैं।
  • अंत में full stop रखते हैं।

Structure: Subject + Has been/Have been + Verb I + ing + object + other words + since/for + time.

Examples:

1. वह सुबह से टहल रहा है।
He has been walking since morning.

2. वह 2 घंटे से कपड़े धो रही है।
She has been washing the clothes for 2 hours.

3. सुबह से बारिश हो रही है।
It has been raining since morning.

4. राम 4 घंटे से मैदान में दौड़ रहा है।
Ram has been running in the field for 4 hours.

5. काजल 2:00 बजे से पढ़ रही है।
Kajal has been studying since 2 o’clock.

6. लड़का 2 घंटे से कार चला रहा है।
The boy has been driving the car for 2 hours.

7. मैं 3 घंटे से तुम्हें पढ़ा रहा हूं।
I have been teaching you for 3 hours.

8. तुम बहुत देर से हंस रहे हो।
You have been laughing for a long time.

9. वे पिछले रविवार से यहां रुके हुए हैं।
They have been staying here since last Sunday.

10. वह कल से बुखार से पीड़ित है।
He has been suffering from a fever since yesterday.

11. तुम्हारे मित्र 2:00  बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।
Your friends have been waiting for you since 2 o’clock.

12. वह 3 घंटे से हमें परेशान कर रहा है।
He has been disturbing us for three hours.

13. राम 3:00 बजे से अपनी गाय चरा रहा है।
Ram has been grazing his cow since 2 o’clock.

14. बच्चे 2 घंटे से दादा जी के साथ पार्क में बैठे हुए हैं।
The children have been sitting in the park with grandfather for 2 hours.

15. वह 2 दिनों से बुखार से पीड़ित है।
He has been suffering from a fever for two days.

16. रेखा अपनी सहेलियों के साथ 3:00 बजे से नाच रही है।
Rekha has been dancing with her friends since 3 o’clock.

17. यह शरारती बच्चे बहुत देर से शोर कर रहे हैं।
This naughty child has been making a noise for a long time.

18. पुलिस 2 महीने से इस केस की जांच कर रही है।
The police have been investigating this case for two months.

19. तुम्हारे अंकल 2014 से मुंबई में काम कर रहे हैं।
Your uncle has been working in Mumbai since 2014.

20. वह आदमी बच्चों को 2 दिन से गुमराह कर रहा है।
That man has been misleading the children for two days.

21. सोहन 5 घंटे से अपनी कार धो रहा है।
Sohan has been washing his car for 5 hours.

22. इस कंपनी का मालिक 4 दिनों से नए लोगों को नौकरी पर रख रहा है।
The owner of this company is hiring new people since 4 days.

23. तुम 2:00 बजे से बच्चों को परेशान कर रहे हो।
You have been troubling the children since 2:00.

24. हम 4 सालों से इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं।
We are looking for a solution to this problem for 4 years.

25. मास्टरजी छात्रों को 3 दिनों से संस्कृत पढ़ा रहे हैं।
The teacher has been teaching Sanskrit to the students for 3 days.

Read also –

Negative Sentences of Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense के Negative Sentences में not का प्रयोग Has been या Have been के बीच में लगाते हैं।

  • सर्वप्रथम कर्ता (subject) रखते हैं।
  • इसके बाद has not been या have not been का प्रयोग करते हैं।
  • उसके बाद main की verb I + ing रखते हैं।
  • अब object रखते हैं।
  • कर्म के बाद अन्य शब्द (other words) रखते हैं।
  • Since या For लगाते हैं।
  • दिया हुआ समय लगाते हैं।
  • अंत में full stop लगाते हैं।

Note: hasn’t been या haven’t been का प्रयोग भी करते हैं।

Structure: Subject + Has not been/Have not been + Verb I + ing + object + other words + since/for + time.

Examples:

1. वे 4 घंटे से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
They have not been playing cricket for 2 hours.

2. वह 5:00 बजे से नहीं नहा रहा है।
He has not been taking a bath since 5 o’clock.

3. मैं तुम्हें 2 घंटे से अंग्रेजी नहीं सिखा रहा हूं।
I have not been teaching you English for 2 hours.

4. तुम 1:00 बजे से कहानी नहीं पढ़ रहे हो।
You have not been reading a story since one o’clock.

5. राजा सुबह से अपने बगीचे में नहीं टहल रहा है।
The king has not been walking in his garden since morning.

6. किसान बहुत देर से अपने खेतों में काम नहीं कर रहे हैं
The farmers have not been working in their fields for a long time.

7. यह शरारती लड़का सुबह से शोर नहीं कर रहा है।
This naughty boy has not been making a noise since morning.

8. वे 2012 से दिल्ली में नहीं रह रहे हैं।
They have not been living in Delhi since 2012.

9. वह सुबह से अपना कमरा साफ नहीं कर रहा है।
He has not been cleaning his room since morning.

10. यह लड़का कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित नहीं है।
This boy has not been suffering from fever for several days.

11. श्याम 3 साल से अपनी बहन के साथ दिल्ली में नहीं रह रहा है।
Shyam has not been living in Delhi with his sister for three years.

12. किसान सुबह से खेत में काम नहीं कर रहे हैं।
The farmers have not been working in the field since morning.

13. वे दो घंटे से बैंक से पैसे नहीं निकाल रहे हैं।
They have not been withdrawing money from the bank for two hours.

14. वह 10 मिनट से अपनी पुस्तक से कविता याद नहीं कर रहा है।
He has not been learning poem from his textbook for 10 minutes.

15. लड़के दो दिन से विद्यालय नहीं आ रहे हैं।
The boys have not been coming to school for two days.

16. यह लड़का 4 साल से उर्दू नहीं सीख रहा है।
This boy has not been learning Urdu since 4 years.

17. वे 2006 से संगीत नहीं सीख रहे हैं।
He has not been learning music since 2006.

18. यह किसान 2 दिन से अपनी फसल नहीं काट रहे हैं।
These farmers are not harvesting their crops for 2 days.

19. मैं आपको 4 महीने से यह सच नहीं बता रहा हूं।
I have not been telling you this truth for 4 months.

20. इस जिले की अधिकारी दो वर्षों से लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहे हैं।
The officers of this district have not been listening to the complaints of the people for two years.

21. राहुल बचपन से इन खिलौनों के साथ नहीं खेल रहा है।
Rahul has not been playing with these toys since his childhood.

22. यहां 4 घंटे से बरसात नहीं हो रही है।
It has not been raining here for four hours.

23. यह बच्चे सुबह से मैदान में नहीं पढ़ाई कर रहे हैं।
These children have not been studying in the field since morning.

24. मैं पिछले रविवार से इस कहानी को नहीं लिख रहा हूं।
I have not been writing this story since last Sunday.

25. पक्षी आधे घंटे से नहीं चहचहा रहे हैं।
Birds have not been chirping for half an hour.

Read also:

Interrogative Sentences of Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में Interrogative Sentences दो प्रकार से बनाते हैं।

Yes-No Type Questions (क्या वाले वाक्य)

यदि वाक्य ‘क्या’ से शुरू है तो ‘क्या’ की अंग्रेजी नहीं लगाते हैं। उसकी जगह सहायक क्रिया has been या have been का प्रयोग करते हैं।

  • वाक्य में सबसे पहले Has या Have रखते हैं।
  • उसके बाद subject रखते हैं।
  • उसके बाद been लगाते हैं।
  • मुख्य क्रिया की verb I के साथ ing जोड़कर लिखते हैं।
  • उसके बाद ऑब्जेक्ट रखें।
  • ऑब्जेक्ट के बाद अन्य शब्द रखें।
  •  उसके बाद since या for लगाते हैं।
  • उसके बाद time लगाते हैं।
  • अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हैं।

Structure: Has/Have + subject + been + Verb I + ing + object + other words + since/for + time +?

Examples:

1. क्या 2 घंटे से बरसात हो रही है?
Has it been raining for two hours?

2. क्या राम सुबह से रामायण पढ़ रहा है?
Has Ram been reading the Ramayana since morning?

3. क्या तुम बहुत देर से इस कहानी का अनुवाद कर रहे हो?
Have you been translating this story for a long time?

4. क्या वह 2 दिन से बुखार से पीड़ित है?
Has he been suffering from fever for two days?

5. क्या तुम्हारा भाई 2 साल से नोएडा में रह रहा है?
Has your brother been living in Noida for 2 years?

6. क्या वह 2001 से इस कंपनी में काम कर रहा है?
Has he been working in this company since 2001?

7. क्या रेखा 5 दिनों से ऑफिस आ रही है?
Has Rekha been coming to the office for 5 days?

8. क्या मैं दो घण्टे से तुम्हें पढ़ा रहा हूं?
Have I been teaching you for two hours?

9. क्या वे 4 घंटे से खेतों में काम कर रहे हैं?
Have they been working in the fields for 4 hours?

10. क्या राजा कई वर्षों से प्रजा की सहायता कर रहा है?
Has the king been serving the people for many years?

11. क्या खिलाड़ी 4:00 बजे से मैच खेल रहे हैं?
Have the players been playing the match since 4 o’clock?

12. क्या सोहन 4 घंटे से फल तोड़ रहा है?
Has Sohan been plucking fruits for four hours?

13. क्या वे इस जंगल में 2:00 बजे से लकड़ियां काट रहे हैं?
Have they been chopping wood in this forest since 2 o’clock

14. क्या आप लोग 2 सालों से इस दुकान को चला रहे हैं?
Have you been running this shop for 2 years?

15. क्या क्या 3 सप्ताह से डॉक्टर अस्पताल में आ रहे हैं?
Has the doctor been coming to the hospital for 3 weeks?

16. क्या 2 जनवरी से सर्दी तुम्हारे शहर में सर्दी पड़ रही है?
Has it been winter in your city since January 2nd?

17. क्या वह 2 घंटे से इस पुस्तक के लेखक को ढूंढ रहा है?
Has he been looking for the author of this book for two hours?

18. क्या यह शरारती लड़का 2:00 बजे से बगीचे से फूल तोड़ रहा है?
Has this naughty boy been plucking flowers from the garden since 2 o’clock?

19. क्या यह लड़की सुबह से रामायण पढ़ रही है?
Has this girl been reading Ramayana since morning?

20. क्या सुमित 2 दिन से बच्चों को विज्ञान पढ़ा रहा है?
Has Sumit been teaching science to the children for 2 days?

21. क्या ये लड़के 4 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
Have these boys been preparing for the exam since 4 years?

22. क्या वह 4 सप्ताह से कानपुर में सब्जियां बेच रहा है?
Has he been selling vegetables in Kanpur since 4 weeks?

23. क्या यह लोग 2 दिन से इस व्यक्ति को परेशान कर रहे हैं?
Have these people been harassing this person since 2 days?

24. क्या आप 2 महीने से इस होटल में रुके हुए हैं?
Have you stayed at this hotel for 2 months?

25. क्या हाथी 4 घंटे से गन्ने खा रहा है?
Has the elephant been eating sugarcane since 4 hours?

Read also:

Wh-words Interrogative Sentences

प्रश्नवाचक प्रश्न से शुरू होने वाले interrogative sentences को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं।

ऐसे वाक्यों में ‘प्रश्नवाचक शब्द’ वाक्य के बीच में आता है। इन वाक्यों का Hindi से English में Translate करते समय उस प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी वाक्य में सबसे पहले रखते हैं और अन्य परिवर्तन नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार करते हैं।

Structure: Question word + Has/Have + subject + been + Verb I + ing + object + other words + since/for + time +?

Examples:

1. वह 2 घंटे से क्या कर रहा है?
What has he been doing for 2 hours?

2. बच्चे दो दिन से कहां जा रहे हैं?
Where have the children been going for two days?

3. वह अपने दादाजी के साथ 4:00 बजे से क्या कर रहा है?
What has he been doing with his grandfather since 4 o’clock?

4. मैं 2:00 बजे से तुम्हें क्या पढ़ा रहा हूं?
What have I been teaching you since two o’clock?

5. किसान 2 घंटे से क्या बो कर रहे हैं?
What have the farmers been sowing for 2 hours?

6. वह 2 दिन से कहां रह रहा है?
Where has he been living for 2 days?

7. वह कल से क्या खा रहा है?
What has he been eating since yesterday?

8. उसकी काली गाय 2 घंटे से कहां चर रही है?
Where has his black cow been grazing for 2 hours?

9. मास्टर जी 2 घंटे से क्या पढ़ा रहे हैं?
What has the teacher been teaching for 2 hours?

10. तुम्हें 2 दिनों से कौन पीट रहा है?
Who has been beating you for two days?

11. ये लोग 2 दिनों से जंगल में क्या कर रहे हैं?
What are these people doing in the forest for 2 days?

12. रेखा 5 महीने से कहां रह रही है?
Where has Rekha been living since 5 months?

13. आपके बच्चे 2 साल से शहर के किस विद्यालय में पढ़ रहे हैं?
In which city school are your children studying for two years?

14. उसके माता-पिता 2 दिनों से किस की सेवा कर रहे हैं?
To whom have his parents been serving for 2 days?

15. वह बचपन से इलाहाबाद में क्या अध्ययन कर रहा है?
What has he been studying in Allahabad since childhood?

16. सोहन पिछले रविवार से कानपुर क्यों जा रहा है?
Why has Sohan been going to Kanpur since last Sunday?

17. यह लोग पिछले 2 घंटे से इस घर में क्या ढूंढ रहे हैं?
What are these people looking for in this house since last 2 hours?

18. भारतीय सेना रविवार से कहां अभ्यास कर रही है?
Where has the Indian Army been practicing since Sunday?

19. आपके परिवार के लोग पिछले 10 सालों से कौन सा अखबार पढ़ रहे हैं?
Which newspaper are your family members reading since last 10 years?

20. वह पिछले महीने से कौन से अस्पताल से दवा ले रहा है?
From which hospital has he been taking medicine since last month?

Interrogative Negative Sentences

Present perfect continuous tense की प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्यों को बनाने के लिए सेंटेंस स्ट्रक्चर रूल्स नीचे दिए गए हैं।

Yes-No Type Negative Questions

क्या वाले प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते हैं।

  • सबसे पहले वाक्य में has या have रखते हैं।
  • उसके बाद कर्ता (subject) रखते हैं।
  • अब not लगाते हैं।
  • उसके बाद been रखते हैं।
  • उसके बाद आप नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर फॉलो कर सकते हैं।

Structure: Has/Have + subject + been + Verb I + ing + object + other words + since/for + time +?

Examples:

1. क्या तुम 2 घंटे से नहीं खेल रहे हो?
Have you not been playing for two hours?

2. क्या वे शनिवार से पढ़ने नहीं आ रहे हैं?
Have they not been coming to read since Saturday?

3. क्या किसान 2 दिनों से फसल नहीं काट रहा है?
Have the farmers not been reaping their crop for 2 days?

4. क्या चपरासी 2 घंटे से घंटी नहीं बजा रहा?
Has the peon not been ringing the bell for two hours?

5. क्या यह नौकर 2 महीने से काम नहीं कर रहा है?
Has this servant not been working for two months?

Wh-words वाले वाक्य

Structure: Wh-words + Has/Have + subject + been + Verb I + ing + object + other words + since/for + time +?

Examples –

1. रोहन 1 सप्ताह से ऑफिस क्यों नहीं जा रहा है?
Why has Rohan not been going to the office for a week?

2. तुम्हारा भाई 10 दिनों से विद्यालय क्यों नहीं आ रहा है?
Why has your brother not been coming to school for 10 days?

3. उसका कुत्ता 2 दिन से कुछ क्यों नहीं खा रहा है?
Why has his dog not been eating anything for two days?

4. वे 2:00 बजे से यहां क्यों नहीं रुके हुए हैं?
Why have they not been staying here since two o’clock?

5. हरि 2 घंटे से यह सवाल हल क्यों नहीं कर रहा है?
Why has Hari not been solving this question for 2 hours?

You may also read:

Present Perfect Continuous Tense Exercise in Hindi (Hindi to English Translation)

इस टेंस के नियम व वाक्य की बनावट सीखने के बाद अब आप इस टेंस का अभ्यास कीजिए। नीचे अभ्यास करने के लिए कुछ exercises दी जा रही हैं। Exercises के अंत में answers भी दिये गए हैं।

Present Perfect Continuous Tense Exercises Hindi to English Translation are given below for better practice.

Exercise 1 – Affirmative Sentences

1. राधा सुबह से पढ़ रही है।
2. सोहन 2 घंटे से साइकिल चला रहा है।
3. मैं 2:00 से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं।
4. वह 7:00 बजे से किचन में खाना पका रही है।
5. मेरा भाई 2 घंटे से मैदान में खेल रहा है।
6. श्याम बचपन से अंग्रेजी सीख रहा है।
7. यह लोग सुबह से व्यायाम कर रहे हैं।
8. तुम 1 घंटे से यहां बैठे हो।
9. वे 1 सप्ताह से मरीज का इलाज कर रहे हैं।
10. पिताजी सुबह से तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।
11. तुम्हारा कुत्ता 2 बजे से भौंक रहा है।
12. मोहन कुछ दिनों से यहां नहीं आ रहा है।
13. मिस्टर शर्मा 2015 से नोएडा में रह रहे हैं।
14. मास्टर साहब 3 दिनों से कापियां जांच रहे हैं।
15. श्याम 4 दिन से बुखार से पीड़ित है।
16. यह लड़का 2 घंटे से पढ़ रहा है।
17. बहुत देर से वर्षा हो रही है।
18. वे 2:00 बजे से अपना घर सजा रहे हैं।
19. तुम 2014 से यहां पढ़ने आ रहे हो।
20. वह कल से इस अंगूठी को बना रहा है।

Exercise – 2 Negative Sentences

1. राम का भाई 4 दिन से विद्यालय नहीं आ रहा है।
2. तुम्हारे दादा जी 2 दिनों से पार्क में टहलने नहीं जा रहे हैं।
3. उसे 1 महीने से बुखार नहीं आ रहा है।
4. यह माली 1 सप्ताह से पौधों को पानी नहीं दे रहा है।
5. 2 घंटे से बरसात नहीं हो रही है।
6. जनवरी से अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूं।
7. तुम्हारा बच्चा 10 मिनट से नहीं रो रहा है।
8. राम 1 वर्ष से इतिहास नहीं पढ़ रहा है।
9. तुम अपने पिताजी का 2 घंटे से इंतजार नहीं कर रहे हो।
10. यात्री 2:00 बजे से स्टेशन पर नहीं बैठे हैं।

Exercise – 3 Interrogative Sentences

1. यह लड़की 2 घंटे से किसका इंतजार कर रही है?
2. तुम कल से गणित के प्रश्न क्यों हल कर रहे हो?
3. क्या तुम्हारे मास्टर जी 2 दिनों से आ रहे हैं?
4. वह 1 सप्ताह से क्या कर रहा है?
5. तुम 2 घंटे से लैपटॉप पर क्या कर रहे हो?
6. बहुत देर से वह क्यों रो रहा है?
7. क्या वह 2 वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहा है?
8. क्या तुम 2 घंटे से कपड़े धो रहे हो?
9. क्या मैं तुम्हें सुबह से गणित पढ़ा रहा हूं?
10. क्या मास्टर जी कल से बच्चों को विज्ञान पढ़ा रहे हैं?
11. वह तुम्हें 3 महीने से पैसे क्यों नहीं दे रहा है?
12. क्या यह लड़की 2:00 बजे से गाना गा रही है?
13. तुम 2 वर्षों से कहां रह रहे हो?
14. अभिषेक 2 घंटे से कपड़े क्यों नहीं धो हो रहा है?
15. यह बच्चा बहुत देर से क्यों रो रहा है?
16. वह कुछ दिनों से आम क्यों नहीं खरीद रहा है?
17. क्या तुम पिछले रविवार से विद्यालय नहीं जा रहे हो?
18. वह 2 घंटे से किसको ढूंढ रहा है?
19. तुम रामायण कब से पढ़ रहे हो?
20. वे सुबह से नेताजी इंतजार क्यों कर रहे हैं?

Read also:

Present Perfect Continuous Tense Exercises Answers

ऊपर दी हुई Hindi to English Translation Exercises के Answers नीचे दिए गए हैं। जब आप इनकी Practice करें तो अपने answers को  इन से मैच कर ले ताकि आप sure हो सकें कि आपने अपने सेंटेंस को सही translate किया है अथवा नहीं।

Exercise – 1 Affirmative Sentences Answers

1. Radha has been studying since morning.
2. Sohan has been cycling for 2 hours.
3. I have been waiting for you since 2:00 o’clock.
4. She has been cooking in the kitchen since 7:00 o’clock.
5. My brother has been playing in the field for 2 hours.
6. Shyam has been learning English since his childhood.
7. These people have been taking exercise since morning.
8. You have been sitting here for an hour.
9. They have been treating the patient for a week.
10. Father has been waiting for you since morning.
11. Your dog has been barking since 2 o’clock.
12. Mohan has not been coming here for some days.
13. Mr Sharma has been living in Noida since 2015.
14. The teacher has been checking copies for 3 days.
15. Shyam has been suffering from a fever for 4 days.
16. This boy has been studying for 2 hours.
17. It has been raining for a long time.
18. They have been decorating their house since 2:00 pm.
19. You have been coming here to study since 2014.
20. He has been making this ring since yesterday.

Exercise – 2 Negative Sentences Answers

1. Ram’s brother has not been coming to school for 4 days.
2. Your grandfather has not been going for a walk in the park for 2 days.
3. He has not been suffering from fever for a month.
4. This gardener has not been watering the plants for a week.
5. It has not been raining for 2 hours.
6. I have not been learning English since January.
7. Your baby has not been crying for 10 minutes.
8. Ram has not been reading history for 1 year.
9. You have not been waiting for your father for 2 hours.
10. Passengers have not been sitting at the station since 2:00.

Exercise – 3 Interrogative Sentences Answers

1. Whom has this girl been waiting for for 2 hours?
2. Why have you been solving Mathematics questions since yesterday?
3. Has your teacher been coming for 2 days?
4. What has he been doing for 1 week?
5. What have you been doing on the laptop for 2 hours?
6. Why has he been crying for so long?
7. Has he been preparing for the exam for 2 years?
8. Have you been washing clothes for 2 hours?
9. Have I been teaching you mathematics since morning?
10. Has the teacher been teaching science to children since yesterday?
11. Why has he been giving you money for 3 months?
12. Has this girl been singing since 2:00 o’clock?
13. Where have you been living for 2 years?
14. Why has Abhishek not been washing the clothes for 2 hours?
15. Why has this baby been crying for a long time?
16. Why hasn’t he been buying mangoes for a few days?
17. Have you not been going to school since last Sunday?
18. For whom has he been searching for 2 hours?
19. How long have you been reading Ramayana?
20. Why have they been waiting for the leader since morning?

Get more Present Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi for practice

Conclusion

Present Perfect Continuous tense को‌ Hindi में सीखते समय ध्यान रखें यदि किसी वाक्य में समय नहीं दिया गया है तो वह वाक्य इस टेंस का नहीं है। वाक्य का टेंस पहचानने के बाद ही हिंदी से अंग्रेजी में वाक्य को ट्रांसलेट करें। प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की Exercises तथा Examples को समझने के बाद भी एक दो बार इस टेंस का रिवीजन जरूर करें। साथ ही साथ इस पोस्ट को दूसरों के साथ ही शेयर करें।

Toppr Nation
Follow me

11 thoughts on “Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples & Exercises”

  1. Sir pls practice exercise ki English jarur likh de taki hum check kar sake ki humne thik kiya hai na nhi and thank u aapne practice exercise di hai

    Reply
  2. Sir, There are so many mistakes in above translations, please correct the translation in present perfect continuous.

    Reply
  3. Hlo maam..i have a question…who do we translate this
    Q: Kya mera parcel ship ho gya hai?
    And yeh konsa tense hai??
    And please give details about this sentence

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.