Fruits Name in Hindi and English with pictures (list of fruits)

Fruits name in Hindi and English with pictures and pronunciation (list of birds) – Learn fruits name in English with pronunciation. Fruit Name with photos. Images of fruits Name. फलों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में सीखिए। फलों के नाम फोटो सहित।

Fruits Name are common for us because we can identify any fruit by its name. So it is very compulsory to learn fruits name in Hindi and English with their pronunciation. If you are learning English through Hindi, you can learn fruit name in Hindi with pictures from our website topprnation.in. It’s free to read fruits name here.

Fruits Name
Fruits Name

इस पोस्ट के माध्यम से आप Fruits Name in Hindi and English सीखेंगे। यदि आपको फलों के नाम पूरी तरह से नहीं आते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर फलों के नाम अंग्रेजी में सीख जाएंगे तथा आप उनका सही उच्चारण करना भी सीख जाएंगे। आप अपने बच्चों को फ्रूट्स नेम हिंदी व अंग्रेजी में इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिखा पाएंगे।

Fruits Name with Pictures
Fruits Name with Pictures

Note: ऊपर दिए गए पिक्चर में कुछ कॉमन फलों के नाम को दिखाया गया है आप इस पिक्चर की मदद से कुछ फलों के नाम जान सकते हैं। इस पोस्ट में आगे सभी फलों के नाम फोटो दिए गए हैं।

Fruits Name in English and Hindi

S.N. Fruits name in English Fruits name in Hindi Picture/Image of Fruits
1. Mango (मैंगो) आम Mango
2. Apple (एप्पल) सेब Apple
3. Banana (बनाना) केला Banana
4. Pineapple (पाइनएप्पल) अनन्नास Pineapple
5. Coconut (कोकोनट) नारियल
6. Papaya (पपाया) पपीता
7. Watermelon (वाटरमेलन) तरबूज
8. Lemon (लेमन) नींबू
9. Apricots (अपरिकोट्स) खुबानी
10. Wood Apple (वुड एप्पल) बेल Wood Apple
11. Black currant (ब्लैक करंट) फालसेब Black currants
12. Barberry (बारबेरी) दारूहल्दी
13. Almond (आलमंड) बादाम
14. Avocado (एवोकाडो) मक्खन फल
15. Guava (गुआवा) अमरूद
16. Breadfruit (ब्रेड फ्रूट) विलायती फल
17. BlackBerry (ब्लैकबेरी) कृष्ण बदरी
18. Cashews (कैश्यूज़) काजू
19. Date fruit (डेट फ्रूट) खजूर Date fruit
20 Dragon fruit (ड्रैगन फ्रूट) ड्रैगन फल
21. Cherry (चेरी) चेरी
22. Blueberry (ब्लूबेरी) नीलबदरी
23. Custard apple (कस्टर्ड एप्पल) शरीफा
24. Mulberry (मलबेरी) शहतूत
25. Lychee (लीची) लीची
26. Pear (पेयर) नाशपाती
27. Gooseberry (गूसबेरी) आंवला
28. Fig (फिग) अंजीर
29. Kiwi (कीवी) कीवी
30. Pomelo (पोमेलो) चकोतरा
31. Peach (पीच) आड़ू
32. Tamarind (टैमेरिंड) इमली
33. Sapota (Sapodilla) (सपोटा) चीकू Sapota fruit
34. Grapes (ग्रेप्स) अंगूर
35. Palm Fruit (पाम फ्रूट) ताड़ फल
36. Sugarcane (शुगर केन) गन्ना
37. Raspberry (रास्पबेरी) रसभरी
38. Passion Fruit (पैशन फ्रूट) कृष्णा फल
39. Strawberry (स्ट्रॉबेरी) स्ट्रॉबेरी
40. Muskmelon (मस्क मेलन) खरबूजा
41. Sweet Lime (स्वीट लाइम) मौसंबी
42. Java Plum (जावा प्लम) जामुन
43. Orange (ऑरेंज) संतरा
44. Star Fruit (स्टार फ्रूट) कमरख
45. Olive Fruit (ओलिव फ्रूट) जैतून का फल
46. Jack Fruit (जैक फ्रूट) कटहल
47. Water chestnut (वाटर चेस्टनट) सिंघाड़ा
48. Quince (क्विंस) श्रीफल
49. Red Banana (रेड बनाना) लाल केला
50. Prickly pear (प्रिकली पेयर) कांटेदार नाशपाती

Read also:

Fruits Name in English and Hindi with pictures

Fruits Name in English and Hindi with pictures are very informative for you as you can learn them very well.

फलों के नाम हिंदी या अंग्रेजी में कोई भी व्यक्ति सीख सकता है चाहे वह छात्र हो अध्यापक या कोई छोटा बच्चा हो। Fruit Name प्रत्येक व्यक्ति को याद होने चाहिए। यदि आप अध्यापक हैं तो आप के छात्र आपसे फलों के नाम (Name of Fruits) के बारे में जानकारी ले सकते हैं। और यदि आप छात्र हैं तो आपको फलों के नाम का ज्ञान अवश्य होना चाहिए। देखने और सुनने में यह कोई ज्यादा महत्वपूर्ण टॉपिक नहीं है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं हमें इस को सीखने की आवश्यकता है।

Fruits Name in Hindi
Fruits Name in Hindi

Name of Fruits and Use

Name of Fruits and Use: प्रत्येक फल का अपना नाम तथा प्रयोग है। Fruits का प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं। किसान Fruits को उगाते हैं तथा बाजार में जाकर बेचते हैं। अधिकतर फल ऐसे क्षेत्र में पाए जाते हैं जहां पानी की पर्याप्त मात्रा हो। फलों का प्रयोग सलाद में जूस ने तथा खाने के साथ करते हैं फलों का प्रयोग हम लोग अलग-अलग तरह की डिश बनाने में भी करते हैं।

Common Fruits Name in English

There are many fruits we eat. They are very common fruits. Here is a list of some common fruits name in English.

  • Mango
  • Apple
  • Banana
  • Orange
  • Papaya
  • Guava
  • Grapes
  • Pomegranate
  • Pear
  • Cherry
  • Strawberry
  • Lychee
  • Kiwi

Read also:

Fruits Name Video

यदि आप Fruits Name की वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई यूट्यूब लिंक से आप वीडियो देख सकते हैं इस वीडियो में आपको 100 fruits name के बारे में बताया जाएगा इस वीडियो को देखकर आप अच्छी तरह से फ्रूट नेम समझ पाएंगे।

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Fruits Name को Hindi व अंग्रेजी में उच्चारण सहित पढ़ा है। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली है खाए जाने वाले फलों के नामों को सिखाया है। Fruits name अधिकतर छोटे बच्चों की कक्षाओं में पढ़ाए जाते हैं जिन्हें अध्यापक के अधिवक्ताओं बच्चों को रटवाती हैं। यदि आपको फ्रूट्स नेम कि यह पोस्ट पसंद आई तो आप इस पोस्ट को अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं या अपने भाई-बहन या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Toppr Nation
Follow me

8 thoughts on “Fruits Name in Hindi and English with pictures (list of fruits)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.