Future Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Future Perfect Tense in Hindi – rules, examples, and exercises, Future Perfect Tense exercises in Hindi, Translation rules for Future Perfect Tense in Hindi. फ्यूचर परफेक्ट टेंस हिंदी में सीखिए।

Future Perfect Tense को Hindi में पूर्ण भविष्यत‌‌ काल कहते हैं। इस Tense से हमें पता चलता है कि भविष्य में किसी समय में या समय से पहले में कोई कार्य पूरा हो चुका होगा। Future Perfect Tense के Hindi वाक्यों को English में translate करने के लिए या कोई सेंटेंस बनाने के लिए वाक्य की पहचान, rules, examples और exercises को समझना बहुत आवश्यक होता है।

अगर आप Future Perfect Tense को Hindi में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप Future Perfect Tense in Hindi सीखेंगे।

Future Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises
Future Perfect Tense in Hindi

Future Perfect Tense in Hindi

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Future Perfect Tense प्रयोग उन कार्यों को व्यक्त करने के लिए होता है जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुके होंगे। इस टेंस में दो कार्यों का वर्णन भी हो सकता है। इस टेंस में Simple Present Tense का प्रयोग भी होता है। जैसे;

  • वह शाम तक दिल्ली पहुंच चुका होगा।
  • वे इस सप्ताह के अंत तक परीक्षा की तैयारी कर चुके होंगे।
  • उसके आने से पहले पिताजी सो चुकेंगे।

उपरोक्त वाक्यों में से पहले वाक्य में बताया जा रहा है कि शाम होने से पहले वह दिल्ली पहुंच चुकेगा। अर्थात शाम होने का एक्शन बाद में होगा इससे पहले उसके पहुंचने का कार्य होगा। दूसरे वाक्य में सप्ताह पूरा होने से पहले परीक्षा की तैयारी हो चुकी होगी। तीसरे वाक्य में उसके आने से पहले पिताजी के आने का काम पूरा हो चुका होगा।

Future Perfect Tense की पहचान Hindi में

हिंदी वाक्यों के अंत में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूंगा आदि शब्द आते हैं तथा दो कार्यों का वर्णन भी हो सकता है।

Helping Verb – Shall have, Will have

Main Verb – Verb III

Note – 1. I और We के साथ Shall have तथा He, she, it, they, you, Rohan, the girl, the boy आदि के साथ Will have का प्रयोग करते हैं।

2. यदि वाक्य में दो कार्यों का वर्णन है तो पहले होने वाले कार्य को Future Perfect Tense में तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense में बनाते हैं।

3. Use of shall and Will in Hindi

Future Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises
Future Perfect Tense in Hindi

3. यदि वाक्य में पहले या पूर्व शब्द आया है तो अंग्रेजी में अनुवाद निम्न प्रकार से करते हैं –

Subject + Shall have/Will have + Verb III + Object + before + sub + verb I (Simple Present Tense)

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

Structure – Subject + Shall have/Will have + Verb III + Object + Other Words

Examples –

1. शाम तक वह आगरा पहुंच चुकेगा।
He will have reached Agra by evening.

2. बे दोपहर तक यहां आ चुकेंगे।
They will have reached here by noon.

3. श्याम कल तक अपना कार्य समाप्त कर चुकेगा।
Shyam will have finished his work by evening.

4. उसका भाई इस महीने तक नौकरी पा चुकेगा।
His brother will have got by this month.

5. अगले साल इस समय तक मैं फिल्म बना चुकुंगा।
By end of this year, I shall have made the film.

6. तुम 9 बजे तक खाना पका चुकेंगे।
You will have cooked the food by 9 o’clock.

7. वह सुबह तक दिल्ली पहुंच चुकेगा।
He will have reached Delhi by morning.

8. राम साल के अंत तक पास हो चुकेगा।
Ram will have passed by end of the year.

9. मेरे आने से पहले तुम यहां से जा चुकोगे।
You will have gone from here before I come.

10. तुम्हारे यहां पहुंचने से पहले पिताजी आ चुकेंगे।
Father will have come before you reach here.

11. बच्चे 2:00 बजे तक पाठ याद कर चुकेंगे।
The children will have learnt their lessons by 2 o’clock.

12. गीता 3:00 बजे तक गांव पहुंच चुकेगी।
Geeta will have reached her village by 3 o’clock.

13. राजा अपनी प्रजा को संबोधित कर चुकेगा।
The king will have addressed his people.

14. उसकी दिल्ली पहुंचने से पहले हम कहानी लिख चुकेंगे।
We have written a story before he reaches Delhi.

15. इस साल के अंत तक वे सड़क बना चुकेंगे।
Why the end of this year they have built the road.

16. हमारे पार्क पहुंचने से पहले बारिश हो चुकेगी।
It will have rained before we reach the park.

17. श्याम के कानपुर जाने से पहले पिताजी पैसे दे चुकेंगे।
Father will have reached before Shyam goes to Kanpur.

Read also:

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Structure – Subject + Shall not have/Will not have + Verb III + object + other words

Examples –

1. वह शाम तक कपड़े नहीं धो चुकेगा।
He will not have washed the clothes by evening.

2. तुम सुबह तक दिल्ली नहीं पहुंच चुकोगे।
You will not have reached Delhi by morning.

3. वह इस साल के अंत तक घर नहीं बना चुकेगा।
He not have built the house by the end of this year.

4. मैं 4 जनवरी तक ताजमहल नहीं देख चुकुंगा।
I Shall not have seen the Taj Mahal by 4 January.

5. चौकीदार रात तक यहां नहीं रुका चुकेगा।
The watchman will not have stayed here by night.

6. तुम्हारे आने से पहले रवि नहीं जा चुकेगा।
Ravi will not have gone before you come.

7. उसके नहाने से पहले पिताजी नहीं आ चुकेगा।
Father will not have come before he takes a bath.

8. मैं तुम्हें सोमवार तक नहीं मिल चुकुंगा।
I shall not have met you by Monday.

9. तुम होली तक मुझे पैसे नहीं दे चुके होगे।
You will not have given me money by Holi.

10. सर्दियों से पहले राजू दिल्ली से कपड़े नहीं ला चुका होगा।
Raju will have not brought the clothes from Delhi before winter.

Read also:

Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

आप जानते हैं कि प्रश्नवाचक वाक्य दो तरीके से बनाए जाते हैं। सबसे पहले क्या से शुरू होने वाले वाक्य तथा वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द आने हैं वाक्य आते हैं। दोनों को बनाने का तरीका नीचे दिया गया है।

Yes-No Type Questions

Structure – Shall/ Will + subject + have + verb III + object + others words + ?

Examples – 

1. क्या वह 4:00 बजे तक उठ चुकेगा?
Will he have got up by 4 o’clock?

2. क्या आज 6:00 बजे तक सूर्य अस्त हो चुकेगा?
Will the sun have set by 6 o’clock today?

3. क्या तुम जनवरी से पहले उससे मिल चुकोगे?
Will you have met him by January?

4. क्या हम 2022 आने से पहले अंग्रेजी सीख चुकेंगे?
Shall we have learnt English before 2022?

5. क्या उसके आने से पहले मैं यह योजना तुम्हें बता चुकुंगा?
Shall I have told you this plan before he comes?

6. क्या प्रधानाचार्य के आने से पहले चपरासी घंटी बजा चुकेगा?
Will the peon have rung the bell before the principal comes?

7. क्या प्रिया के पत्र पढ़ने से पहले पिताजी आ चुकेंगे?
Will father have come before Priya reads the letter?

8. क्या तुम्हारे कहने से पहले वह बाजार से सब्जी ला चुकेगा?
Will he have brought the vegetables from the market before you say?

9. क्या मैं तुम्हें शाम तक पैसे दे चुकुंगा?
Shall I have given you money by evening?

10. क्या हम 2:00 बजे तक इस मैच को जीत चुकेंगे?
Shall we have won this match by 2 o’clock?

Wh-words Questions

Structure – Question word + shall/ will + subject + have + verb III + object + others words + ?

Examples –

1. तुम्हारे पहुंचने से पहले पिताजी क्या कर चुकेंगे?
What will father have done before you reach?

2. मेरे घर आने से पहले तुम क्या पका चुकेगे?
What will you have cooked before I come home?

3. वह 4:00 बजे से पहले क्या खरीद चुकेगा?
What will he have bought before 4 o’clock?

4. इस साल के अंत तक हम कितने पैसे कमा चुकेंगे?
How much money shall we have earned by the end of this year?

5. जनवरी से पहले तुम कहां-कहां घूम चुकोगे?
Where will you have visited before January?

6. उसके पार्क पहुंचने से पहले बच्चे क्यों जा चुकेंगे?
Why will the children have gone before he reaches the park?

7. हम 3:00 बजे तक तुम्हें क्या दे चुकेगे?
What shall we have given you by 3 o’clock?

8. वह इस महीने के अंत तक किस कंपनी में नौकरी पा चुकेगा?
In which company will he have got a job by the end of this month?

9. तुम दोपहर तक किसे आमंत्रित कर चुकोगे?
Whom will you have invited by noon?

10. शिकारी के आने से पहले कितने पक्षी चुकेंगे?
How many birds will have flown before the hunter comes?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

In the Interrogative Negative Sentences, we put ‘not’ after subject.

Examples –

1. क्या 2:00 बजे तक पुलिस चोर को पकड़ चुकेगी?
Will the police not have caught the thief by 2 o’clock?

2. क्या वह कार से लखनऊ पहुंच नहीं पहुंच चुकेगा?
Will he not have reached Lucknow by car?

3. क्या रामू शाम तक जंगल से नहीं आ चुकेगा?
Will Ramu have not come from the forest by evening?

4. क्या रेलगाड़ी छूटने से पहले वह स्टेशन नहीं पहुंच चुकेगा?
Will he not have reached the station before the train starts?

5. क्या मैं शाम से पहले अपना पाठ याद नहीं कर चुकूंगा?
Shall I not have learnt my lesson before the evening?

6. माली के आने से पहले लड़के फल क्यों नहीं तोड़ चुकेंगे?
Why will the boys not have plucked the fruits before the gardener comes?

7. उसके आने से पहले तुम प्रश्न याद क्यों नहीं कर चुकोगे?
Why will you not have learnt the questions before he comes?

8. दादा जी के अखबार पढ़ने से पहले कौन नहीं आ चुकेगा?
Who will not have come here before the grandfather reads the newspaper?

9. दादाजी शनिवार से पहले पुस्तकें क्यों नहीं खरीद चुकेंगे?
Why will grandfather not have bought the books before Saturday?

10. मेरे आने से पहले यह बच्चा कितना दूध पी चुकेगा?
How much milk will the child have drunk before I come?

You may also like:

Future Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises
Future Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Use of Future Perfect Tense

पूर्ण भविष्य काल (Future Perfect Tense) का Use निम्नलिखित को व्यक्त करने के लिए करते हैं।

Rule – 1

Future Perfect Tense का प्रयोग ऐसे actions को व्यक्त करने के लिए करते हैं जिनसे यह पता चलता है कि कार्य Future में किसी दिये हुए या निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा।

Examples

1. आगरा जाने वाली बस 5:00 बजे तक आ चुकेगी।
The bus to Agra will have arrived by 5 o’clock.

2. राधा इस साल के अंत तक अपना नया घर बना चुकेगी।
Radha will have built her house by the end of this year.

3. अगले महीने इस समय तक मैं तुम्हें मिल चुकुंगा।
By this next month, I shall have met you.

4. बच्चे जनवरी तक अमेरिका जा चुकेंगे।
The children will have gone to Agra by January.

Rule – 2

अनुमान या संभावना को व्यक्त करने के लिए भी फ्यूचर परफेक्ट टेंस का प्रयोग करते हैं। ऐसे वाक्य भूतकाल से संबंध रखते हैं।

Examples –

1. तुमने हैरी पॉटर फिल्म देख चुके होगे।
You will have watched the movie Harry Potter.

2. शायद श्याम उपन्यास पढ़ चुका होगा।
Shyam will have read the novel.

Rule – 3

जब दो कार्य अवश्य में हो रहे हों जिनमें से एक पहले पूरा हो चुका हो तथा दूसरा बाद में समाप्त हो, तब फ्यूचर परफेक्ट टेंस का प्रयोग करते हैं। ऐसे वाक्यों के उदाहरण Affirmative Sentences में पहले बताए जा चुके हैं।

Examples –

1. तुम्हारे नौकरी ढूंढने से पहले वह नौकरी पा चुकेगा।
He will have got a job before you search a job.

2. मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले रेल गाड़ी छूट चुकेगी।
The train will have departed before I reach the station.

Future Perfect  Tense Exercise in Hindi

Translate the following sentences into English

Exercise – 1

1. मेरे आने से पहले तुम यह कार्य कर चुकोगे।
2. पिताजी के सोने से पहले हम अपना पाठ याद कर चुकेगे।
3. तुम कल तक दिल्ली पहुंच चुके होगे।
4. वह उस समय तक गणित के प्रश्न हल कर चुकेगा।
5. पिताजी के घर पहुंचने से पहले माताजी खाना पका चुकेंगीं।
6. तुम्हारी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले तुम सब पाठ याद कर चुकोगे।
7. इस साल के अंत तक हम नया घर खरीद चुकेंगे।
8. सूर्य अस्त होने से पहले पक्षी अपने घौसलों में पहुंच चुकेंगे।
9. बच्चे के सोने से पहले मां उसे दूध दे चुकेगी।
10. चोर के भागने से पहले पुलिस उसे पकड़ चुकेगी।

Answers of Exercise – 1

1. You will have done this before I come.

2. We will have learnt our lesson before father goes to sleep.

3. You will have reached Delhi by tomorrow.

4. He will have solved the maths problem by that time.

5. Mother will have cooked the food before Dad reaches home.

6. You will have learnt all the lessons before your exam starts.

7. By the end of this year, we will have bought a new house.

8. The birds will have reached their nests before the sun sets.

9. The mother will give milk to the child before sleeping.

10. The police will catch the thief before he can run away.

Exercise – 2

1. मेरे सोने से पहले तुम कॉफी नहीं बना चुकी होगी।
2. 10:00 बजे से पहले हम अपना पाठ याद नहीं कर चुकेंगे।
3. महेश सुबह तक पौधों को पानी नहीं दे चुकेगा।
4. माताजी 3:00 बजे तक खाना पका चुकेंगी।
5. मेहमानों के जाने से पहले हम नहीं पहुंच चुकेंगे
6. अध्यापक के आने से पहले सभी छात्र कक्षा में नहीं चुकेंगे।
7. जब हम स्टेशन पर पहुंचेंगे तो रेल गाड़ी छूट चुकेगी।
8. इस इस सप्ताह के अंत तक सभी विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे चुकेंगे।
9. 3:00 बजने से पहले तुम सभी प्रश्नों को हल नहीं कर चुकोगे।
10. बरसात होने से पहले सभी लोग वापस नहीं लौट चुकेंगे।

Answers of Exercise – 2

1. You will not have made coffee before I go to sleep.

2. We will not have learnt our lesson before 10:00.

3. Mahesh will not have watered the plants till morning.

4. Mother will have cooked the food by 3:00 pm.

5. We shall not have arrived before the guests leave.

6. All students will not have attended the class before the teacher arrives.

7. When we reach the station, the train will have left.

8. By the end of this week all the students will not have given the exam.

9. You will not have solved all the questions before 3:00 PM.

10. Nobody will have returned before it rains.

Exercise – 3

1. क्या सोमवार से पहले तुम्हारी परीक्षा समाप्त हो चुकेगी?
2. क्या घंटी बजने से पहले वे मैदान में पहुंच चुकेंगे?
3. क्या बरसात होने से पहले हम घर पहुंच चुकेंगे
4. क्या मरीज के आने से पहले डॉक्टर आ चुकेगा?
5. क्या कल तक तुम यह समाचार सुन चुकोगे।
6. क्या मेहमानों के आने से पहले रसोईया खाना बना चुके गा?
7. क्या सतीश कल तक नई कार खरीद चुके गा?
8. क्या लड़कियां पार्टी खत्म होने से पहले गाना गा चुकेगी?
9. क्या तुम 10:00 बजे से पहले ऑफिस साफ कर सकोगे?
10. क्या से पहले हम दिल्ली पहुंच चुकेंगे?

Exercise – 4

1. सूर्य अस्त होने से पहले तुम कहां पहुंच चुकेगे?
2. तुम्हारे आने से पहले वह क्या खरीद चुकेगा
3. इस साल तक हम कितना धन खर्च कर चुकेगे?
4. मैं इस सप्ताह के अंत तक तुम्हें पैसे क्यों नहीं दे चुकुंगा?
5. तुम्हारे दौड़ने से पहले वह तुम्हें क्यों रोक चुकेगा?
6. राम के कहानी लिखने से पहले श्याम कहां पहुंच चुकेगा?
7. इस सप्ताह के अंत तक डाक्टर तुम्हें क्या सलाह दे चुकेगा?
8. तुम्हारे जाने से पहले यहां कौन नहीं आ चुकेगा?
9. दोपहर तक वह कितने रन बना चुकेगा?
10. इस महीने के अंत तक शिवम कहां नौकरी पा चुकेगा?

After learning Future Perfect Tense in Hindi, You may like these posts:

Conclusion

Future Perfect Tense का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि इसके साथ present indefinite tense का प्रयोग करते समय subject के बाद क्रिया की First Form का प्रयोग करें। Singular Subject सब्जेक्ट आने पर main verb में s या es अवश्य जोड़ें।

Future perfect tense in Hindi से आप हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करना सीखने में सक्षम होंगे।  इस बात का ध्यान रखें कि tense के rules, examples तथा exercises की जानकारी के बाद आप ऊपर दी गई सभी एक्सरसाइज को सॉल्व अवश्य करें।

Toppr Nation
Follow me

5 thoughts on “Future Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.