Present Perfect Tense in Hindi : Rules, Examples and Exercises

Present Perfect Tense in Hindi, Learn Present Perfect Tense Rules Examples and Exercises in Hindi. इस tense से हमें किसी कार्य घटना के हाल ही में पूरे होने का बोध होता है  Present Perfect Tense (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस) को Hindi में सीखने के लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

इस Tense को हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। Present Perfect Tense की पहचानRules तथा Tense Exercises नीचे दिए गए हैं।

English Grammar में Present Perfect Tense में सीखने के लिए वाक्य का structure तथा examples जानना जरूरी है। इस Tense के वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले Subject रखते हैं। उसके बाद कर्ता के अनुसार Has, have का प्रयोग करते हैं। उसके बाद Main verb की थर्ड third form रखते हैं। अंत में वाक्य का object रखते हैं।

Present Perfect Tense in Hindi : Rules Examples and Exercises
Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense से हमें पता चलता है कि कोई कार्य या घटना हाल ही में पूरी हुई है। यहां Perfect का अर्थ पूर्ण होता है यानी किसी कार्य घटना का पूरा होना है। हिंदी में Present Perfect Tense को वर्तमान पूर्ण काल कहा जाता है।

जैसे – वह पानी पी चुका है।

ऊपर दिए गए वाक्य में Subject द्वारा पानी पीने का काम हो रहा है। इस वाक्य से हमें पता चल रहा है कि पानी पीने का कार्य पूरा हो चुका है अर्थात कार्य हाल ही में पूरा हुआ है। इस Tense से हमें किसी कार्य की duration पता चलता है।

जैसे – वह दिल्ली में 2 साल रह चुका है।

हमें इस वाक्य में पता चल रहा है कि कोई दिल्ली में 2 साल रहा है अर्थात उसके दो साल रहने का समय पूरा हो गया है। वह आगे भी जारी रह सकता है या नहीं। यह अनिश्चित है। इस बारे में कुछ ज्ञात ज्ञात नहीं है।
अगर आप हिंदी से अंग्रेजी में Present Tense सीख रहे हैं तो सर्वप्रथम आप टेंस क्या है? तथा हिंदी में कितने Tense होते हैं यह अवश्य सीखें।

💡Note Present Perfect Tense में समय का वर्णन भी होता है। इसमें Point of Time (निश्चित समय) वह होता है जो किसी निश्चित बिंदु से प्रारंभ होता है जबकि Period of Time (अनिश्चित समय) वह होता है जिसका कोई प्रारंभिक बिंदु ज्ञात नहीं होता है। जैसे –
2 घंटे से – Point of time
2:00 बजे से – Period of time

Read also:

Present Perfect Tense की पहचान

Present Perfect Tense के वाक्यों की क्रियाओं के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं, लिया है, दिया है, ई है, यी है, ये हैं, दा है आदि शब्द आते हैं। Present ऐसे वाक्यों से किसी कार्य घटना का हाल ही में पूरा होने का बोध होता है। जैसे;

  • राम कानपुर जा चुका है।
  • विजय कहानी लिख चुका है।
  • प्रधानमंत्री जी भाषण दे चुके हैं।
  • मैंने तुम्हें पहचान लिया है।
  • तुम्हारी सहेली कानपुर पहुंच गई है।

ऊपर दिए गए वाक्यों मैं क्रियाओं के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, गई है आदि शब्द आए हैं अर्थात यह सभी sentences यह बताते हैं कि इनमें कार्य हाल ही में पूरा हुआ है अतः ये वाक्य Present Perfect Tense के हैं।

यदि Present Perfect Tense के वाक्यों की हिंदी से अंग्रेजी में पहचान करनी हो तो ऊपर दिए वाक्यों के अनुवाद के आधार पर पहचान की जा सकती है। इनमें सहायक क्रिया has तथा have और मुख्य क्रिया की थर्ड फॉर्म का प्रयोग हुआ है।

  • Ram has gone to Kanpur.
  • Vijay has written the story.
  • The Prime Minister has given a speech.
  • I have recognized you.
  • Your friend has reached Kanpur.

Main Verb

Present Perfect Tense के वाक्यों में Main Verb की III Form का प्रयोग करते हैं। जैसे;

1. वह अंग्रेजी सीख चुका है।
He has learned English.

2. सोहन कपड़े खरीद चुका है।
Sohan has bought clothes.

3. राधा दवा खा चुकी है।
Radha has eaten the medicine.

4. तुम यह कहानी पढ़ चुके हो।
You have read this story.

5. राजू अपने गांव जा चुका है।
Raju has gone to his village.

Helping Verb

Present Perfect Tense की वाक्यों की सहायक क्रिया Has तथा Have होती हैं।

(A) Singular Subjects या Singular Nouns (He, She, it, or Name) के साथ Helping Verb ‘Has’ का प्रयोग करते हैं।

(B) Plural Subjects या Plural Nouns ( I, We, You, They) के साथ ‘Have’ का प्रयोग करते हैं।

Singular Subjects
(एक वचन कर्ता)
Plural Subjects 

(बहुवचन कर्ता)

He has helped me. We have done.
She has played. They have come.
It has rained. The girls have sung.
Seeta has run. The boys have won.
The boy has reached. I have come.
The driver has come. The men have gone.

(C) निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं।

Since

  • सुबह से (since morning)
  • शाम से (since evening)
  • जनवरी से (since January)
  • 2016 से (since 2016)
  • बचपन से (since childhood)
  • 2 मार्च से (since 2 March)
  • पिछले रविवार से (since last Sunday)
  • कल से (since yesterday)

For

  • 1 घंटे से (for an hour)
  • 1 सप्ताह से (for a week)
  • 1 साल से (for a year)
  • 1 महीने से (for a month)
  • 10 दिनों से (for ten days)
  • 5 महीनों से (for five months)
  • कई दिनों से (for many days)
  • लंबे समय से (for a long time)
Present Perfect Tense in Hindi : Rules Examples and Exercises
Present Perfect Tense in Hindi

Read also:

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य) of Present Perfect Tense

Present Perfect Tense के Hindi के  affirmative sentences English में बनाने बनाने के लिए नीचे दिए गए नियम तथा सेंटेंस स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं;

  • सबसे पहले वाक्य का Subject रखते हैं।
  • इसके बाद वाक्य की Helping Verb Has या Have रखते हैं।
  • इसके बाद main verb की third form का प्रयोग करते हैं।
  • उसके बाद object रखते हैं।
  • यदि कोई अन्य शब्द आया है तो उसे वाक्य के अंत में रखेंगे।
  • आप Simple Sentences Hindi में अवश्य पढ़ें।

Structure: Subject + has/have + Verb III + Object + Other Words

Examples:

1. गीता खाना पका चुकी है।
Geeta has cooked the food.

2. वह पत्र लिख चुका है।
He has written a letter.

3. बरसात हो चुकी है।
It has rained.

4. वह आगरा पहुंच चुकी है।
She has reached Agra.

5. लड़के अपना कार्य पूरा कर चुके हैं।
The boys have completed their work.

6. शिकारी शिकार कर चुका है।
The hunter has hunted.

7. शीला कमरा साफ कर चुकी है।
Sheela has cleaned the room.

8. हम अपना घर सजा चुके हैं।
We have decorated our house.

9. उसने एक नई कार खरीदी है।
He has bought a new car.

10. उन्होंने पौधों को पानी दिया है।
They have watered the plants.

11. उसने अपनी पुस्तक श्याम को दी है।
He has given his book to Shyam.

12. वह अपने खेतों से जा चुका है।
He has gone from his fields.

13. उसने अपने अभिभावकों से बात की है।
He has talked to his guardians.

14. दादाजी पूजा कर चुके हैं।
Grandfather has worshipped.

15. उसने पहले ही यह खबर सुन ली है।
He has already heard this news.

16. हम पहले ही इस समस्या का समाधान कर चुके हैं।
We have already solved this problem.

17. उसने हाल ही में एक नई कार खरीदी है।
He has recently bought a new car.

18. मैंने अभी अभी उसे देखा है‌।
I have just seen him.

19. डॉक्टर पहले ही उसे दबा दे चुका है।
The doctor has already given him medicine.

20. हरीश ने कर्मचारियों को ऑफिस में डांटा है।
Harish has scolded the employees in the office.

21. वह 2 साल इस कॉलेज में पढ़ा चुका है।
He has taught in this college for 2 years.

22.  पिताजी अपना अखबार पढ़ चुके हैं। Father has read his newspaper.

23. श्याम पहले ही हिंदी वाक्यों का अनुवाद कर चुका है। Shyam has already translated the Hindi sentences.

24. राजा अपने दुश्मनों को छोड़ चुका है।
The king has left his enemies.

25. मेरा छोटा भाई पहले ही परीक्षा की तैयारी कर चुका है।
My younger brother has already prepared for the exam.

Negative Sentences of Present Perfect Tense (नकारात्मक वाक्य)

Present Perfect Tense नकारात्मक वाक्यों में has have के बाद Not का प्रयोग किया जाता है। Negative Sentences का sentence structure व नियम निम्नलिखित हैं;

  • अंग्रेजी में अनुवाद करते समय सबसे पहले sentence के subject को रखते हैं।
  • उसके बाद subject के अनुसार has not या have not हैं। आप इनकी contraction form hasn’t/haven’t का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद मुख्य क्रिया की III form रखते हैं।
  • Main verb की III form के बाद object रखते हैं।
  • उसके बाद अन्य शब्दों को रखा जाता है।
  • अंत में full stop लगाते हैं।

Structure: Subject + Has/Have + not + Verb III + Object + Other Words

Examples:

1. उसने झूठ नहीं बोला है।
He has not told a lie.

2. लड़के ने आम नहीं खाए हैं।
The boy has not eaten the mangoes.

3. बस अभी नहीं आई है।
The bus has not come yet.

4. तुमने पत्र नहीं लिखा है।
You have not written a letter.

5. वह गांव नहीं गया है।
He has not gone to the village.

6. मेरे भाई ने किताब नहीं खरीदी हैं।
My brother has not bought a book.

7. वह अपने दादाजी के साथ आगरा नहीं जा चुका है।
he has not gone to Agra with his grandfather.

8. श्याम के भाई ने घर नहीं खरीदा है।
Shyam has not bought the house.

9. कुत्ते चोरों पर नहीं भौंके हैं।
The dogs have not barked at the thieves.

10. श्याम के भाई ने हमें आमंत्रित नहीं किया है।
Shyam’s brother has not invited us.

11. तुम्हारा मित्र हमें नहीं मिला है।
We have not met your friend.

12. जादूगर ने अभी तक जादू नहीं दिखाया है।
The magician has not shown the magic yet.

13. उसने हमें पत्र नहीं लिखा है।
He has not written a letter to us.

14. तुमने अपना पाठ याद नहीं किया है।
You haven’t learnt your lesson.

15. बच्चों ने बाग से फूल नहीं तोड़े हैं।
The children have not plucked the flowers from the garden.

16. सभी मेहमान खाना नहीं खा चुके हैं।
All the guests have not eaten.

17. राजू ने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है।
Raju has not accepted this offer.

18. धोबी ने अपने कपड़ों को नहीं धोया है।
The washerman has not washed his clothes.

19. इस लड़की ने मेरे प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है।
This girl has not answered my questions.

20. तुम्हारी बहन यह खबर नहीं सुन चुकी है।
Your sister has not heard this news.

21. जादूगर यह जादू नहीं दिखा चुका है।
The magician has not shown this magic.

22. दुकानदार ने मेरे पैसे नहीं लौटाए हैं।
The shopkeeper has not returned my money.

23. शेर ने हिरण को नहीं मारा है।
The lion has not killed the deer.

24. रेखा 3 दिन स्कूल नहीं गई है।
Rekha has not gone to school for three days.

25. कमल कमरे में 2 घंटे नहीं सोया है।
Rekha has not gone to school for three days.

Interrogative Sentences of Present Perfect Tense (प्रश्नवाचक वाक्य)

इस टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative sentences) बनाने के 2 तरीके हैं।

Yes/No type Questions ( ‘क्या’ वाले वाक्य)

  • यदि वाक्य ‘क्या’ से शुरू है तो सबसे पहले Helping Verb ‘Has या Have’ का प्रयोग करते हैं क्योंकि ‘क्या’ से शुरू होने वाले वाक्यों में ‘क्या’ की अंग्रेजी नहीं लगाई जाती है।
  • उसके बाद Subject रखते हैं।
  • अब Main verb की III form लगाते हैं
  • इसके बाद object रखते हैं।
  • other words रखते हैं।
  • अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते हैं।

Structure: Has/Have + subject + main verb III + object + other words + ?

Examples:

1. क्या वह कपड़े धो चुका है?
Has he washed the clothes?

2. क्या बच्चे अपना पाठ याद कर चुके हैं?
Have the children learnt their lesson?

3. क्या तुम कहानी लिख चुके हो?
Have you written a story?

4. क्या वह घड़ी खरीद चुका है?
Has he bought a watch?

5. क्या उसने आज फल खरीदे हैं?
Has he bought the fruits today?

6. क्या तुमने यह पूरा किया है?
Have you completed this work?

7. क्या आज बरसात हुई है?
Has it rained today?

8. क्या मैंने तुम्हें पढ़ाया है?
Have I taught you?

9. क्या तुमने topprnation.in से अंग्रेजी सीखी है?
Have you learnt English from topprnation.in?

10. क्या तुम्हारा भाई दिल्ली से लौटा है?
Has your brother come from New Delhi?

11. क्या वह आज मीटिंग में गया है?
Has he attended the meeting today?

12. क्या तुम्हारे परिवार के सदस्य बाहर गए हैं?
Have your family members gone out?

13. क्या मैंने तुम्हें गाली दी है?
Have I abused you?

14. क्या उसने तुम्हें कुछ बताया है?
Has he told you something?

15. क्या किसी ने दरवाजा खटखटाया है?
Has anyone knocked at the door?

16. क्या वह इस समस्या को सुलझा चुका है?
Has he solved the problem?

17. क्या तुम परीक्षा पास कर चुके हो?
Have you passed the exam?

18. क्या इस नगर के लोग यहां से जा चुके हैं?
Have the people of this city left?

19. क्या शिवम दिल्ली से नया कंप्यूटर लाया है?
Has Shivam brought a new computer from Delhi?

20. क्या आपके साथ काम करने वाले लोग आ चुके हैं?
Have the people you worked with come over?

21. क्या मैं इस कहानी के पात्रों से मिल चुका हूं?
Have I met the characters in this story?

22. क्या भाई पहले ही इस फिल्म को देख चुका है?
Has brother already seen this movie?

23. क्या जयपुर में चार साल रह चुके है?
Have you lived in Jaipur for four years?

24. क्या वह इस पुस्तक के सभी पाठों का अध्यन कर चुका है?
Has he gone through all the lessons in this book?

25. क्या आपका नौकर 2 घंटे सो चुका है?
Has your servant slept for 2 hours?

इसे भी पढ़ें:

Wh-word Type Interrogative Sentences

Present perfect tense के wh-word type Interrogative Sentences बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करते हैं;

  • सबसे पहले हिंदी वाक्य में आए हुए प्रश्न वाचक शब्द की अंग्रेजी को रखते हैं।
  • कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नवाचक शब्द कब, कहां, कैसे, क्यों, किससे, किसको, कौन सा आदि हैं।
  • इसके बाद नीचे दिए गए स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्यों का का अनुवाद अंग्रेजी में करते हैं।

Structure – Wh-word + Has/Have + Subject + Verb III + Object + Other Words + ?

Examples;

1. तुमने आज क्या पकाया है?
What have you cooked today?

2. तुम्हारा भाई कहां गया है?
Where has your brother gone?

3. चपरासी ने यह दरवाजा कैसे खोला है?
How has the peon opened this door?

4. उसने घंटी क्यों बजाई?
Why has he rung the bell?

5. तुम कौन-सी पुस्तक पढ़ चुके हो?
Which book have you read?

6. तुम्हें किसने आमंत्रित किया है?
Who has invited you?

7. इस लड़के को यहां किसने बुलाया है?
Who has called this boy here?

8. आज तुम्हारी मां ने क्या पकाया है?
What has your mother cooked today?

9. तुम्हें किसने यहां भेजा है?
Who has sent you here?

10. श्याम ने बाजार से कितनी पुस्तकें खरीदी हैं?
How many books has he bought from the market?

11. इस घड़ी को किसने तोड़ा है?
Who has broken this watch?

12. उसने तुम्हें क्यों बुलाया है?
Why has he called you?

13. उसने बाजार से क्या खरीदा है?
What has he bought from the market?

14. श्याम ने उसे ₹5000 क्यों दिए हैं?
Why has Shyam given him ₹5000 rupees?

15. श्याम का भाई नोएडा में कितने दिन रह चुका है?
For how many days has Shyam’s brother lived in Noida?

16. वह किस रेलगाड़ी से इलाहाबाद गया है?
By which train did he go to Allahabad?

17. कितने लड़के मैच खेलने के लिए आ चुके हैं?
How many boys have come to play the match?

18. दादा जी ने स्नान कहां किया है?
Where did Grandfather take bath?

19. जज ने कितने अपराधियों को सजा दी है?
How many criminals have been punished by the judge?

20. पुलिस ने 10 चोरों को कहां से गिरफ्तार किया है?
From where has the police arrested 10 thieves?

21. किस कंपनी का मालिक आप से मिल चुका है?

Which company’s owner has you met?

22. धोबी ने तुम्हारे कपड़े किसे भेज दिए हैं?
To whom has the washerman sent your clothes?

23. सरकार ने अपना कौन सा वादा पूरा किया है?
Which promise has the government fulfilled?

24. छात्रों ने अपना प्रार्थना पत्र कब लिखा है?
When have the students written their application form?

25. इस ईमानदार व्यक्ति ने आपको चोट क्यों पहुंचाई है?
Why has this honest person hurt you?

Read also:

Interrogative Negative Sentences of Present Perfect Tense

Present Perfect Tense के प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य जिनमें वाक्य के बीच में नहीं शब्द आता है उन्हें बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं;

Yes-No Type Negative Questions

  • यदि वाक्य ‘क्या’ से शुरू है तो Has/Have को सबसे पहले रखें।
  • उसके बाद सब्जेक्ट रखें।
  • सब्जेक्ट के बाद के बाद not का प्रयोग करते हैं।
  • अब नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो कर सकते हैं।

Structure: Has/Have + subject + not + verb III + object + other words+ ?

Examples:

1. क्या उसने पाठ याद नहीं किया है?
Has he not learnt his lesson?

2. क्या तुमने शोर नहीं किया है?
Have you not made a noise?

3. क्या राम नई घड़ी नहीं खरीद चुका है?
Has Ram not bought a watch?

4. क्या किसान अपनी फसल नहीं काट चुका है?
Has the farmer not reaped his crop?

5. क्या उसने इस कमरे को साफ नहीं किया है?
Has he not cleaned this room?

6. क्या चोरों ने इस बैंक को नहीं लूटा है?
Haven’t thieves robbed this bank?

7. क्या आपके वकील ने सलाह नहीं दी है?
Has your lawyer not given advice?

8. क्या उस बूढ़े आदमी ने सड़क पार नहीं की है?
Has the old man not crossed the road?

9. क्या तुम अपने अभिभावकों से बात नहीं कर चुके हो?
Have you not spoken to your parents?

10. क्या यह छात्र अंग्रेजी बोलने का अभ्यास नहीं कर चुके हैं?
Have these students not practiced speaking English?

Wh-word Type Negative Questions

जिन Present Perfect Tense के वाक्यों में ‘प्रश्नवाचक शब्द‘ तथा ‘नहीं‘ आये उनका अनुवाद हिंदी से अंग्रेजी में बनाने के लिए नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाता है।

आपको ध्यान रखना है कि सबसे पहले आपको प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी रखनी है, उसके बाद has या have याद रखना है और उसके बाद subject के बाद not लगाना है।

Structure: Has/Have + subject + not + verb III + object + other words+ ?

Examples:

1. उसने अपनी नौकरी क्यों नहीं छोड़ी है?
Why has he not left his job?

2. उसने ताजमहल क्यों नहीं देखा है?
Why has he not seen the Taj Mahal?

3. उसने तुम्हें रुपए क्यों नहीं दिए?
Why has he not given you rupees?

4. तुम्हारी पार्टी में कौन नहीं आया है?
Who has not attended the party?

5. कौन-से वैज्ञानिकों ने इस बीमारी का पता नहीं लगाया है?
Which scientists have not detected this disease?

6. इन लोगों ने आपको पुरस्कार में क्या नहीं दिया है?
What have these people not given you as a prize?

7. इन चोरों ने महल से चोरी क्यों नहीं की है?
Why haven’t these thieves stolen from the palace?

8. मोहन ने उसकी मदद करने के लिए लोगों को क्यों नहीं बुलाया है?
Why hasn’t Mohan called people to help him?

9. अध्यापक ने 10 पाठ पूरे क्यों नहीं किए हैं?
Why has the teacher not completed 10 lessons?

10. इस क्षेत्र में सरकार ने कोई विकास क्यों नहीं किया है?
Why has the government not made any development in this area?

Read also:

Use of Present Perfect Tense in Hindi (प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग हिंदी में)

Present Perfect Tense का use कहां, कब और कैसे करते हैं यह जानने के लिए आपको नीचे दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़ना होगा;

To express recently completed actions

Present Perfect Tense का प्रयोग देर या हाल ही में हुए पूरे हुए कार्य को व्यक्त करने के लिए करते हैं।

Examples:

1. He has just finished his work.
वह अभी अपना काम समाप्त कर चुका है।

2. They have reached the station.
वे स्टेशन पर पहुंच चुके हैं

3. My grandfather has read the newspaper.
मेरे दादा जी अखबार पढ़ चुके हैं।

4. वह अपना काम समाप्त कर चुका है।
I have completed my work.

5. मैं आपको एक खबर बता चुका हूं।
I have told you this news.

To express effects/results of the past actions

Present Perfect Tense का प्रयोग उन कार्यों के लिए होता है जो भूतकाल में हुए हो और उनका प्रभाव वर्तमान में हो।

जैसे
1. Rohan has done his work.

रोहन अपना काम कर चुका है।

2. They have taken tea.
वे चाय पी चुके हैं।

3. Her sister has cut her finger.
उसकी बहन ने अपनी उंगली काट ली है।

To express actions started in the past

ऐसे कार्य जो भूतकाल शुरू हुए हो और वर्तमान में अब भी जारी है ऐसे कार्यों के लिए since या for का प्रयोग समय को व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है।

Examples:

1. Mr. Sharma has lived in Patna since 1980. मिस्टर शर्मा 1980 से पटना में रह चुके हैं।

2. He has learnt English for five years. उसने 5 साल अंग्रेजी सीखी है।

3. My cow has been ill since last night. पिछली रात से मेरी गाय बीमार है।

  • ऐसे भूतकाल के कार्य के लिए जिन का समय निश्चित रूप से अज्ञात होता है वहां इस present perfect tense का प्रयोग करते हैं।

जैसे

1. He has gone to England.
वह इंग्लैंड गया है।
2. Have you read Harry Potter?
क्या तुमने हैरी पॉटर पढ़ी है?)

Some Adverbs used in Present Perfect Tense

इस टेंस में प्रयोग होने वाले कुछ Adverbs को नीचे दिया गया है उन्हें आप ध्यान से पढ़ें और रट लें।

  • कभी – ever,
  • कभी नहीं – Never,
  • अभी तक – yet,
  • अक्सर – often,
  • हमेशा – always,
  • हाल ही में – recently,
  • पहले ही – already,
  • पहले – before,
  • अनेक बार – several times,
  • अभी तक, तुरंत – Just,
  • Almost- लगभग

Examples –

1. क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है?
Have you ever seen the Taj Mahal?

2. उसने उसने कभी झूठ नहीं बोला है।
He has never told a lie.

3. रेलगाड़ी अभी तक नहीं आई है।
The train has not come yet.

3. मैंने हाल ही में बाहुबली 2 देखी है।
I have recently watched Bahubali 2.

4. वह पहले ही यह घर खरीद चुका है।
He has already bought this house.

5. मैं पहले तुमसे मिल चुका हूं।
I have met you before.

6. मैंने यह किताब कई बार पढ़ी है।
I have read this book several times.

7. गाड़ी अभी तुरंत छुट्टी है।
The train has just started.

8. वह लगभग अपना कार्य समाप्त कर चुका है।
He has almost done his work.

Present Perfect Tense in Hindi : Rules Examples and Exercises
Present Perfect Tense in Hindi

Read also:

Present Perfect Tense Exercises in Hindi

Present Perfect Tense Exercises in ‘Hindi to English Translation’ वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद कीजिए। ऊपर दिए गए नियमों का अध्ययन करने के बाद आप इन सेंटेंसेस को हिंदी से अंग्रेजी में बनाने में सक्षम हो सकेंगे।

Exercise – 1

1. वह पानी पी चुका है।
2. वे मैच खेल चुके हैं।
3. रानी आ चुकी है।
4. उसने अपना काम कर लिया है।
5. रेलगाड़ी चली गई है।
6. सूर्य अस्त हो चुका है।
7. बच्चे सो चुके हैं।
8. वह कहानी लिख चुका है।
9. रानी ने अपना कमरा साफ कर लिया है।
10. इस आदमी ने कहानी नहीं लिखी है।

Exercise – 1 Answers

1. He has drunk water.
2. They have played a match.
3. The queen has arrived.
4. He has done his work.
5. The train has departed.
6. The sun has set.
7. The children have slept.
8. He has written the story.
9. Rani has cleaned her room.
10. This man has not written the story.

Exercise – 2

1. स्टेशन मास्टर झंडी दिखा चुका है।
2. राजा युद्ध जीत चुका है।
3. शिवानी ने अपना घर सजा लिया है।
4. पिताजी नाश्ता कर चुके हैं।
5. वह दिल्ली में 10 साल रह चुका है।
6. इस बिल्ली ने दूध पी लिया है।
7. उसके कपड़े जल चुके हैं।
8. मैंने बूढ़े व्यक्ति की सहायता की है।
9. बच्चा दूध पी चुका है।
10. अध्यापक ने बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा दी है।

Exercise – 2 Answers

1. The Station Master has flagged off.
2. The king has won the battle.
3. Shivani has decorated her house. 
4. Father has had breakfast.
5. He has lived in Delhi for 10 years.
6. This cat has drunk milk.
7. His clothes have burnt.
8. I have helped the old man.
9. The child has drunk milk.
10. The teacher has taught English to the children.

Exercise – 3 (Negative Sentences)

1. बस अभी नहीं आई है।
2. तुमने गाना नहीं गाया है।
3. उसने फल नहीं तोड़े हैं।
4. ड्राइवर एक कार नहीं चलाई है।
5. रोहन ने बूढ़े व्यक्ति की सहायता नहीं की है।
6. हमने अपना पाठ याद नहीं किया है।
7. उसने नया घर नहीं खरीदा है।
8. मैंने तुम्हें गाली नहीं दी है।
9. उसने कभी झूठ नहीं बोला है।
10. उसने गणित के प्रश्न हल नहीं किए हैं।
11. तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें नहीं पीटा है।
12. कुत्ते ने दूध नहीं पिया है।
13. लड़कियों ने नृत्य नहीं किया है।
14. मैंने उन्हें दो सेव नहीं दिए हैं।
15. उसने नया मकान नहीं बनाया है।
16. राम ने अपने कपड़े नहीं धोए हैं।
17. मैंने इस प्रश्न का हल नहीं ढूंढा है।
18. मैंने अपने छोटे भाई को पत्र नहीं लिखा है।
19. शरारती बच्चे ने शोर नहीं मचाया है।
20. माताजी ने रामायण नहीं पढ़ी है।

Answers of Exercise – 4

1. The bus has not arrived yet.
2. You have not sung the song.
3. He has not plucked the fruits.
4. The driver has not driven a car.
5. Rohan has not helped the old man.
6. We haven’t learnt our lesson.
7. He has not bought a new house.
8. I have not abused you.
9. He has never told a lie.
10. He has not solved the maths problem.
11. Your father has not beaten you.
12. The dog has not drunk milk.
13. The girls have not danced.
14. I have not given them two apples.
15. He has not built a new house.
16. Ram has not washed his clothes.
17. I have not found a solution to this question.
18. I have not written a letter to my younger brother.
19. The naughty child has not made any noise.
20. Mother has not read the Ramayana.

Exercise – 4 (Interrogative Sentences)

  1. क्या तुमने नाश्ता कर लिया है?
  2. क्या पिताजी ने तुम्हें बुलाया है?
  3. क्या गाय घास खा चुकी है?
  4. क्या तुम इस समस्या को हल कर चुके?
  5. क्या बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं?
  6. क्या राजा अपने दुश्मनों को हरा चुका है?
  7. क्या तुम्हारे दादा जी आ चुके हैं?
  8. क्या तुमने कुछ खा लिया है?
  9. क्या उसने रामायण पढ़ ली है?
  10. क्या वे जीत मैच चुके हैं?

Answers of Exercise – 4

  • Have you had breakfast?
  • Has dad called you?
  • Has the cow eaten grass?
  • Have you solved this problem?
  • Have the children participated in this competition?
  • Has the king defeated his enemies?
  • Has your grandfather arrived?
  • Have you eaten anything?
  • Has he read Ramayana?
  • Have they won the match?

Exercise – 5 Interrogative Sentences

  1. तुम्हारे पिताजी ने ऐसा क्यों कहा है?
  2. लड़के ने कुर्सी क्यों तोड़ी है?
  3. तुमने यह काम क्यों किया है?
  4. रेलगाड़ी कब छूट चुकी है?
  5. उसने नदी पार कैसे की है?
  6. आज वह कहां जाग गया है?
  7. तुमने पार्टी में किसे आमंत्रित किया है?
  8. उसने आज किसे हराया है?
  9. छात्र ने अध्यापक का कहना क्यों माना है?
  10. तुम्हारे पड़ोसी ने चोरी कैसे की है?

Answers of Exercise – 5

  • Why has your father said that?
  • Why has the boy broken the chair?
  • Why have you done this work?
  • When has the train left?
  • How has he crossed the river?
  • Where has he woken up today?
  • Whom have you invite to the party
  • Who has he defeated today?
  • Why has the student obeyed the teacher?
  • How has your neighbor stolen?

Exercise – 6 Interrogative Negative Sentences

  1. क्या उसने दूध नहीं पिया है?
  2. क्या बच्चे ने खाना नहीं खाया है?
  3. क्या तुम पत्र नहीं लिख चुके हो?-
  4. क्या राजा अपने दुश्मनों को माफ नहीं कर चुका है?
  5. क्या यह आदमी यहां नहीं आया है?
  6. उसने 5 केले क्यों नहीं खाए हैं?
  7. उसने सुबह से खाना क्यों नहीं खाया है?
  8. पुलिस ने चोरों को क्यों नहीं पकड़ा है?
  9. उसने मेरा कहना क्यों नहीं माना है?
  10. उसने उपन्यास क्यों नहीं पढ़ा है?

Read more Present Perfect Tense Exercises in Hindi

English to Hindi Translation Exercise

Translate the following sentences into Hindi:

  1. The cat has jumped upon the table.
  2. She has bathed in the river.
  3. You have abused him.
  4. She has come here.
  5. I have not beaten him.
  6. Have ever cleaned your room?
  7. It has just rained.
  8. They have gone to their village.
  9. Seeta has bought a car.
  10. You have already invited your friends.

You may also read:

Conclusion

इस पोस्ट में आपने प्रेजेंट परफेक्ट टेंस ‘Present Perfect Tense‘ हिंदी में सीखा है। इस टेंस के सभी rules का अध्ययन करने के बाद आप ऊपर दी गई exercises को सॉल्व कर सकते हैं। Present Perfect Tense Exercises in Hindi को solve करने के बाद आप यह पता कर पाएंगे कि आपने इस टेंस को कितना सीख लिया है, और कहां कितनी कमी है और क्या सीखना है। ध्यान रखें कि किसी भी टेंस को सीखने के लिए उसके नियमों का गहराई से अध्ययन करना पड़ता है। Happy Learning from our team.

Follow me
I am an English language expert with over 10 years of teaching experience, specializing in grammar and linguistics. Passionate about making learning accessible, he writes in-depth, easy-to-understand guides.
Toppr Nation
Follow me

22 thoughts on “Present Perfect Tense in Hindi : Rules, Examples and Exercises”

  1. deepak chandel

    I Read full article and found you have included many example but i think it is a not good for users because user will bore. Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
English Speaking Course PDF