Use of could in Hindi – meaning examples and exercises. could का प्रयोग हिंदी में सीखिए। Modal Auxiliary verb could in Hindi. Could is the ‘past tense of can. It is used to express the ability, permission, polite request, and possibility in the past.
Could का प्रयोग Can के Past tense के रूप में होता है। Could एक Modal Auxiliary Verb है। भूतकाल की ability तथा वर्तमान में request को व्यक्त करने के लिए could का प्रयोग होता है। नीचे दिए गए उदाहरण को समझें –
Example:
जब मैं 10 वर्ष का था, मैं साइकिल चला सकता था।
When I was 10 years old, I could ride a bicycle.
ऊपर दिए गए उदाहरण में यह बताया जा रहा है कि कोई व्यक्ति जब 10 वर्ष का था तो वह साइकिल चलाने में समर्थ था। इस वाक्य से उस व्यक्ति की past ability (भूतकाल की योग्यता) का बोध हो रहा है।
Use of Could in Hindi
Could का प्रयोग हिंदी वाक्यों के अंत में ‘सकता था या सकती थी’ आने पर करते हैं। जब वाक्य में किसी व्यक्ति की योग्यता, शक्ति या सामर्थ्य का का बोध भूत काल में होता है तो Could का प्रयोग करते हैं। दूसरे शब्दों में past ability, power या capacity के लिए प्रयोग करते हैं। Main Verb की Verb I (base form) का प्रयोग करते हैं। Could के बारे में जानने से पहले use of can in Hindi पढ़ लें।
Person | Singular | Plural |
First | I could | We could |
Second | You could | You could |
Third | He could She could It could |
They could |
Could Meaning in Hindi
Could का हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) ‘सका या सकता था’ होती है। Could की English Meaning was/were able to भी होती है।
Meaning of could in Hindi
- सका
- सकी
- सके
- सकता था।
- सकती थी।
- सकते थे।
- कर सकता था।
- कर सकती थी।
- कर सकते थे।
Parts of speech of could
- Verb
Pronunciation of could
- कुड (ko͝od)
Related words or phrases
- Could be
- Could have
- Could have been
Use of Could – Rules in Hindi
Could का प्रयोग can के Past के रूप में होता है। Could द्वारा भूतकाल की योग्यता या सामर्थ्य को व्यक्त किया जाता है। Could के प्रयोग के नियम नीचे दिए गए हैं। नियमों का अध्ययन आप ध्यान से करें –
Past Ability or Power
Could का प्रयोग Past Ability/Power/Capacity को व्यक्त करने के लिए Modal Auxiliary Verb के रूप में होता है। यहां could का प्रयोग past tense में होता है।
Examples:
1. He could pass the NEET examination.
वह NEET की परीक्षा पास कर सकता था।
2. They could sing well.
वे अच्छा गा सकते थे।
3. I could ride my bike when I was 15 years old.
जब मैं 15 साल का था तब मैं अपनी बाइक चला सकता था।
4. When she was young, she could play table tennis.
जब वह छोटी थी तो टेबल टेनिस खेल सकती थी।
5. Ram could jump into the river.
राम नदी में कूद सकता था।
6. We could win the match yesterday.
हम कल मैच जीत सकते थे।
7. He could swim in the river, when he was 7 years old.
वह 7 साल की उम्र में नदी में तैर सकता था।
8. I asked him if he could complete my project.
मैंने उससे पूछा कि क्या वह मेरा प्रोजेक्ट पूरा कर सकता है।
Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में could के प्रयोग द्वारा क्षमता का बोध हो रहा है, लेकिन इनमें कार्य पूरा होने का बोध नहीं हो रहा है।
Read also:
- Modal Auxiliary Verbs Exercises with Answers
- Is, am and are का प्रयोग
- Was and Were का प्रयोग
- Shall and Will का प्रयोग
Polite Request and Permission
Modal Auxiliary Verb ‘could’ का प्रयोग विनम्र निवेदन या अनुमति (Polite Request/Permission) भाव व्यक्त करने के लिए प्रश्नवाचक वाक्य में करते हैं।
Examples:
1. Could you please send the money?
क्या आप कृपया पैसे भेज सकते हैं?
2. Could I use your computer?
क्या मैं आपका कंप्यूटर का उपयोग कर सकता हूँ?
3. Could you please send me the rest of money?
क्या आप कृपया मुझे बाकी पैसे भेज सकते हैं?
4. Could I please open the door?
क्या मैं कृपया दरवाजा खोल सकता हूँ?
5. Could you please confirm the password?
क्या आप कृपया पासवर्ड की पुष्टि कर सकते हैं?
Remember: निवेदन के भाव को व्यक्त करने के लिए can तथा may की अपेक्षा could का प्रयोग अधिक बेहतर माना जाता है। अगर आप विनम्र निवेदन करना चाहते हैं तो वाक्य को could से प्रारंभ करें।
Possibility (संभावना)
संभावना को व्यक्त करने के लिए भी could का प्रयोग अवास्तविक परिस्थितियों वाले वाक्यों में होता है। ऐसी परिस्थितियों को वर्तमान समय में व्यक्त किया जाता है।
Examples:
1. If I had ten thousand rupees, I could buy a new bicycle.
अगर मेरे पास दस हजार रुपये होते, तो मैं एक नई साइकिल खरीद सकता था।
2. If we had an extra car, we could give it to you.
अगर हमारे पास एक अतिरिक्त कार होती, तो हम आपको दे सकते थे।
- Use of May in Hindi with Examples
- Use of Must in Hindi
- Use of would in Hindi
- Parts of body name in English
- Finite and Non Finite Verbs
Probability
सामान्यतः can का प्रयोग उन परिस्थितियों के लिए नहीं करते हैं जो सच हैं या आगे सच होंगे। ऐसी स्थिति में may या could को वरीयता दी जाती है।
Examples:
1. Where is Sohan? He could be at the station.
सोहन कहाँ है? वह स्टेशन पर हो सकता है।
2. Your purse could be in the drawer.
आपका पर्स दराज में हो सकता है।
Can के past tense के रूप में Could का प्रयोग
Can के past tense के रूप में could का प्रयोग indirect narration में होता है। ऐसे प्रयोग में can को could में बदल कर लिखते हैं।
Examples:
1. He said to me, “I can defeat you.”
He told me that he could defeat me.
उसने मुझसे कहा, “मैं तुम्हें हरा सकता हूँ।”
उसने मुझसे कहा कि वह मुझे हरा सकता है।
2. They said to the boy, “You can swim across the river.”
The told the boy that he could swim across the river.
उन्होंने लड़के से कहा, “तुम नदी के उस पार तैर सकते हो।”
लड़के ने कहा कि वह नदी के उस पार तैर सकता है।
Could in Passive Voice
Could का प्रयोग Passive Voice में होने पर could के साथ be का प्रयोग होता है।
⇒could be + verb III
Examples:
1. I could buy this precious diamond. (Active)
This precious diamond could be bought by me. (Passive)
मैं यह कीमती हीरा खरीद सकता था।
यह कीमती हीरा मेरे द्वारा खरीदा जा सकता था।
2. The man could not pass the test.
The test could not be passed by the man.
आदमी परीक्षा पास नहीं कर सका।
परीक्षा आदमी द्वारा पास नहीं की जा सकी।
- About to का प्रयोग
- From का प्रयोग
- With का प्रयोग
- A meaning in Hindi
- 100 Sentences of Simple Past Tense in Hindi
Affirmative Sentences of Could
Affirmative Sentences बनाने के लिए नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं:
Structure – Subject + could + verb I + object + other words
Examples:
1. मेरा बेटा पास हो सकता था।
My son could pass the examination.
2. वे इन जानवरों को पाल सकते थे।
They could keep these animals.
3. जब मैं छोटा था तो मैं पतंग उड़ा सकता था।
When I was young, I could fly a kite.
4. सीता का भाई नदी में तैर सकता था।
Sita’s brother could swim in the river.
5. मैंने उससे पूछा कि तुम यह कहानी पूरी कर सकते हो।
I asked him if he could complete this story.
6. श्याम जंगल को पार कर सकता था।
Shyam could cross the forest.
7. हमारा स्टाफ इस प्रोजेक्ट को 2 महीने में पूरा कर सकता था।
Our staff could complete this project in 2 months.
8. जब मैं स्कूल में था मैं गणित के प्रश्न हल कर सकता था।
When I was in school, I could solve maths problems.
9. वह could के प्रयोग को हिंदी में समझ सकता था।
He could understand the use of could in Hindi.
10. जब श्याम 5 साल का था वह अंग्रेजी वर्णमाला लिख सकता था।
When Shyam was 5 years old, he could write the English alphabet.
Negative Sentences
Could के Negative Sentences बनाने के लिए could के बाद not लगाते हैं या ‘could not’ का short form ‘couldn’t’ भी लिखते हैं।
Structure: Subject + could not/couldn’t + verb I + object + other words
1. रमेश दिल्ली न पहुंच सका।
Ramesh could not reach Delhi.
2. हम यह मैच न जीत सके।
We could not win this match.
3. मुझे खेद है। मैं कल तुम्हारी मदद ना कर सका।
I am sorry. I couldn’t help you yesterday.
4. बारिश के कारण बच्चे समय से विद्यालय न पहुंच सके।
The children could not reach school on time due to rain.
5. यह पार्सल समय से न पहुंच सका।
This parcel could not reach on time.
6. कमल शर्मा दौड़ नहीं सकता था।
Kamal Sharma could not run.
7. ये लड़के मैदान में न पहुंच सके।
These boys could not reach the field.
8. राजा युद्ध में अपनी वीरता नहीं दिखा सका।
The king could not show his bravery in the battle.
9. वह अपने माता-पिता से नहीं मिल सका।
He could not meet his parents.
10. वे आज मुख्यमंत्री के कार्यालय नहीं पहुंच सके।
They could not reach Chief Minister’s office today.
Interrogative Sentences
Could के interrogative Sentences बनाने के लिए दो तरह के sentence structures फॉलो किए जाते हैं। दोनों structures नीचे दिए गए हैं:
Yes-No Type Questions
यदि वाक्य क्या शब्द से प्रारंभ है तो Could को वाक्य के प्रारंभ में लिखते हैं, आगे दिया गया सेंटेंस स्ट्रक्चर देखें:
Structure: Could + subject + verb I + object + other words + ?
1. क्या वह स्टेशन पर पहुंच सका?
Could he reach the station?
2. क्या तुम मेरे लिए एक गिलास पानी ला सकते हो? (Request)
Can you bring me a glass of water?
3. क्या आप इन पुस्तकों को मुझे दे सकते थे?
Could you give these books to me?
4. क्या यह लड़की परीक्षा में पास हो सकी?
Could this girl pass the exam?
5. क्या रोहन दिल्ली से लौट सका?
Could Rohan return from Delhi?
6. क्या राजा हमारी मदद कर सकता था?
Could the king help us?
7. क्या वे स्कूटर से घर आ सकते थे?
Could they come home by scooter?
8. क्या तुम इस घड़ी की मरम्मत कर सकते थे?
Could you repair this clock?
9. क्या मैं आपके फोन को प्रयोग कर सकता हूं?
Could I use your phone?
10. क्या यह लड़का अकेले नदी पार कर सकता था?
Could this boy cross the river alone?
Wh-word Type Questions
जब किसी वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द बीच में आता है तो उस प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी वाक्य के प्रारंभ में रखते हैं।
Structure: Wh-word + Could + Verb I + Object + Other Words +?
Examples:
1. तुम्हारा भाई क्या कर सकता था?
What could your brother do?
2. वह बक्सा कैसे उठा सकता था?
How could he pick up the box?
3. तुम कौन सी कहानी पूरी कर सकते थे?
Which story could you complete?
4. हमारी सरकार गरीबों की मदद कैसे कर सकती थी?
How could our government help the poor?
5. इस गांव के लोग उस बच्चे को कहां भेज सकते थे?
Where could the people of this village send that child?
6. आप हमें क्या दे सकते थे?
What could you give us?
7. तुम इन लोगों को कब बुला सकते थे?
When could you call these people?
8. उसे कौन पढ़ा सकता था?
Who could teach him?
9. तुम्हें इस जगह कौन ला सकता था?
Who could bring you to this place?
10. वह Could के प्रयोग को कैसे पढ़ा सकता था?
How could he teach the use of Could?
Read about Parts of Speech
Interrogative Negative Sentences
यदि प्रश्नवाचक वाक्य में नहीं शब्द आता है तो वह इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेंटेंस कहलाता है। हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते समय सब्जेक्ट के बाद not लगाते हैं।
Examples:
1. उसका मित्र इंटरव्यू में सफल क्यों नहीं हो सका?
Why could his friend not succeed in the interview?
2. तुम जानवरों को क्यों नहीं पकड़ सके?
Why couldn’t you catch the animals?
3. उसके मित्र उसे क्यों नहीं मिल सके?
Why couldn’t his friends find him?
4. क्या तुम यह प्रश्न हल नहीं कर सके?
Couldn’t you solve this question?
5. क्या वह इस नदी को पार नहीं कर सका?
Couldn’t he cross this river?
6. किसान अपनी फसल क्यों नहीं काट सकता था?
Why could the farmer not harvest his crop?
7. वे मेरे प्रश्नों के उत्तर क्यों नहीं दे सके?
Why couldn’t they answer my questions?
8. क्या तुम अपने घर को सजा नहीं कर सके?
Couldn’t you decorate your house?
9. क्या राजा अपने पुत्रों को शिक्षा नहीं दे सका?
Could the king not give education to his sons?
10. क्या मैं आपको उस व्यक्ति का पता नहीं बता सका?
Couldn’t I tell you the person’s address?
Use of Could Exercises in Hindi (Hindi to English Translation Exercises
Here are some could exercises in Hindi to translate in to English.
- श्याम बक्शा उठा सकता था।
- बे इस नदी को पार कर सकते थे।
- क्या आप मेरे लिए बाजार से फल ला सकते हैं?
- क्या आप यह दरवाजा खोल सकते हैं?
- जब मैं छोटा था वह पढ़ सकता था।
- उसने मुझसे पूछा कि मैं उसे पढ़ा सकता हूं।
- राजा युद्ध नहीं जीत सका।
- सरकार अपने वादे पूरे ना कर सकी।
- मुझे नहीं पता! राम का फोन कहां हो सकता है?
- तुम उन्हें यहां रोक सकते थे।
- तुम उन्हें पेड़ नहीं काटने दे सकते थे।
- श्याम अपनी माता के साथ बाजार नहीं जा सका।
- हम कल आगरा नहीं पहुंच सके।
- उसका भाई दिवाली पर नहीं आ सका।
- क्या आप एक गिलास दूध ला सकते हैं?
Answers:
- Shyam could lift the box.
- Bay could cross this river.
- Could you bring me fruit from the market?
- Could you open this door?
- When I was little he could read.
- He asked me if I could teach him.
- The king could not win the war.
- The government could not fulfill its promises.
- I do not know! Where could Ram’s phone be?
- You could have stopped them here.
- You couldn’t let them cut trees.
- Shyam could not go to the market with his mother.
- We could not reach Agra yesterday.
- His brother could not come on Diwali.
- Could you bring a glass of milk?
Read also:
- 100 Sentences of Simple Future Tense in Hindi - June 6, 2024
- Present Tense in Hindi – परिभाषा, प्रकार तथा उदाहरण - March 17, 2024
- Personal Pronoun in Hindi – Definition, Examples and Rules - March 8, 2024
sir can you provide word type sheets of hindi sentences
Ok I will try.
Example – I could lift this box.( if i tried )
I could buy a shirt.( if I had money )
Example – Could you tell me time.
Could ( would )you bring me one glass of water.
Example – He could be busy at this time.
he could help you If he were here.
Example – he said that I could go .
he could come to me anytime he liked
Wow this is amazing answer
Ok i will try