Use of This and That in Hindi – Meaning, Rules and Examples

Use of This and That in Hindi – Meaning, Rules and Examples – This That का प्रयोग हिंदी में सीखें। This and That meaning in Hindi. English grammar में दिस तथा दैट का प्रयोग Basic Rules के अंतर्गत सिखाया जाता है। देखने में This और That सरल मालूम पड़ते हैं, लेकिन इनका प्रयोग उतना ही कठिन है।

That तथा That का प्रयोग हिंदी में सीखने से पहले आपको That तथा That के साथ प्रयोग होने वाले Verb के प्रयोग के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। उसके बाद ही आप इसका प्रयोग अच्छे से समझ पाएंगे। आपको ज्ञात हो कि इनका प्रयोग सर्वनाम तथा विशेषण के रूप में किया जाता है। आपको सर्वनाम तथा विशेषण की जानकारी होनी चाहिए।

इस पोस्ट में मैंने आपको use of this and that in Hindi सिखाया है। यहां आपको This and That के Meaning, Rules तथा Examples के बारे में बताया गया है। मैंने पोस्ट के अंत में this तथा that से संबंधित हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए कुछ वाक्य भी दिए हैं। इन वाक्यों को आप हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके this तथा that के प्रयोग की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

Use of This and That With Examples
Use of This and That

Use of This and That in Hindi – Meaning, Rules and Examples

This तथा That का प्रयोग सब्जेक्ट के रूप में किया जाता है। इसके अलावा किसी Noun के साथ दिस दैट का प्रयोग Adjective के रूप में होता है। That दैट का प्रयोग रिलेटिव प्रोनाउन के रूप में होता है।

  • This (Demonstrative Pronoun and Adjective)
  • That (Demonstrative Pronoun and Adjective)
  • That (Relative Pronoun)

Note: This and That are used as subjects. Apart from this, this and that are used as adjectives with any noun. That that is used as a relative pronoun.

अगर आप बेसिक ग्रामर की जानकारी रखते हैं तो दिस दैट का प्रयोग आप आसानी से सीख जाएंगे और वाक्यों में इनका प्रयोग करना आसान होगा। इनका प्रयोग सीखने से पहले आपको सर्वनाम तथा विशेषण की जानकारी होना आवश्यक है नीचे दी गई लिंक से विशेषण तथा सर्वनाम के बारे में पढ़ें।

Use of This and That in Hindi - Meaning, Rules and Examples
Use of This and That in Hindi

Hindi Meaning of This and That

This की Hindi meaning ‘यह’ होती है। That की Hindi Meaning ‘वह’ होती है। प्रयोग के आधार पर यह वाक्य में सब्जेक्ट के रूप में कार्य करते हैं। इनके अलावा This That की हिंदी मीनिंग निम्नलिखित हैं।

  • This meaning in Hindi – यह, इस, यही, वही
  • That meaning in Hindi – वह, उस, जो, जिसे

Examples :

This Meaning in Hindi That Meaning in Hindi
यह एक आलू है।
This is a potato.
वह एक सफेद भालू है।
That is a white bear.
तुम इस नगर में रहते हो।
You live in this city.
तुम उस लड़के को जानते हो।
You know that boy.
मुझे यही पुस्तक चाहिए।
I want this book.
आदमी जो यहां रहता है एक डॉक्टर है।
The man that lives here is a doctor.
यह वही लड़का है जो तुम्हें जानता है।
This is the boy who knows you.
यह वही आदमी है जो तुम्हें पढ़ाता है।
This is the man that1 teaches you.

Explanation: That के स्थान पर who का प्रयोग भी होता है। That यहां Relative Pronoun के रूप में काम कर रहा है। अधिकतर verb  के रूप में is तथा was का प्रयोग होता है।

Use of This in Hindi with Examples(This का का प्रयोग हिंदी में)

This की हिंदी मीनिंग जानने के बाद अब आप जिसका प्रयोग हिंदी में इंग्लिश ग्रामर में कैसे करते हैं, यह सीखेंगे। जिसका प्रयोग सीखने से पहले आपको This के parts of speech की जानकारी होना आवश्यक है। जैसे कि आपको ऊपर बता दिया गया है कि जिसका प्रयोग adjective तथा pronoun के रूप में होता है।

This का प्रयोग – This का प्रयोग पास की वस्तुओं की ओर इशारा करने के लिए किया जाता है अर्थात जिस वस्तु या व्यक्ति की ओर इशारा किया जा रहा है वह उस व्यक्ति या वस्तु के नजदीक या समीप है। जिस वस्तु या व्यक्ति की तरफ इशारा किया जाता है वह एकवचन (Singular) होता है।

जैसे – यह एक पंखा है।

Explanation: ऊपर दिए गए वाक्य में बताया जा रहा है कि पंखा संकेत करने वाले व्यक्ति के समीप है। ऐसे यह सिद्ध होता है इसका प्रयोग पास की वस्तुओं की ओर संकेत करने के लिए करते हैं।

Note: यदि This का प्रयोग Pronoun के रूप में हो तो जिसके बाद verb का प्रयोग करते हैं जबकि Adjective (एडजेक्टिव) के रूप में This का प्रयोग होने पर इसके साथ noun आता है।

Examples:

This as a Pronoun This as an Adjective
यह एक घड़ी है।
This is a watch.
यह घड़ी तुम्हारी है।
This watch is yours.
यह एक बल्ला है।
This is a bat.
यह काली गाय मेरी है।
This black cow is mine.

Explanation: उपरोक्त उदाहरणों में this जिसका प्रयोग Demonstrative Pronoun तथा Demonstrative Adjective के रूप में हुआ है। यदि जिसके बाद वर्ग का प्रयोग हो तो वह संकेत वाचक सर्वनाम होता है जबकि इसके बाद किसी संज्ञा का प्रयोग होने पर वह संकेतवाचक विशेषण कहलाता है।

Use of That in Hindi with Examples (That का प्रयोग हिंदी में)

That का प्रयोग Demonstrative Pronoun Pronoun तथा Demonstrative Adjective के रूप में होता है। जो नियम this पर लागू होते हैं वही that पर लागू होते हैं। That का प्रयोग relative pronoun में भी होता है।

That का प्रयोग – That का प्रयोग दूर की वस्तु या व्यक्ति की ओर इशारा करने के लिए करते हैं अर्थात दैट का प्रयोग उन वस्तुओं या व्यक्तियों के लिए किया जाता है जो किसी दूरी पर स्थित हैं।

Examples:

That as a Pronoun That as an Adjective
1. वह एक पुस्तक है।
That is a book.
1. वह हाथी काला है।
That elephant is black.
2. वह एक हाथी है।
That is an elephant.
2. वह पुस्तक पुरानी है।
That book is old.

Explanation: ऊपर दिए गए उदाहरणों में से पहले column में that का प्रयोग संकेतवाचक विशेषण (Demonstrative Pronoun) के रूप में हुआ है। दूसरे column में That का प्रयोग Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) के रूप में हुआ है।

Use of That as a Relative Pronoun

Relative Pronoun (संबंध सूचक सर्वनाम) के रूप में that का प्रयोग किया जाता है। यह दो वाक्यों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है। ऐसे that के प्रयोग को Relative Clause के रूप में भी जाना जाता है।

Examples:

1. He is the boy that you like most.
वह वह लड़का है जिसे आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

2. The pen that you sold two days ago was red.
आपने दो दिन पहले जो पेन बेचा था वह लाल था।

3. You can take any gift that you like.
आप कोई भी उपहार ले सकते हैं जो आपको पसंद हो।

4. She gave me the car that I needed.
उसने मुझे वह कार दी जिसकी मुझे जरूरत थी।

5. What is that will last forever?
वह क्या है जो हमेशा के लिए रहेगा?

This and That Sentences Structure and Examples

हिंदी के वाक्यों में यह तथा वह का प्रयोग वस्तुओं की ओर संकेत करने के लिए करते हैं। यह ज्ञात होने के बाद अब आप यह तथा वह (use of this and that in Hindi) के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में बनाना सीखेंगे। सभी प्रकार के संबंधित Sentences Structure तथा Examples नीचे दिए गए हैं।

Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)

Structure – This/That + Verb + Noun/Adjective + Other Words

Note: ऊपर दिए स्ट्रक्चर के अनुसार affirmative sentences में this का प्रयोग सबसे पहले करते हैं। उसके बाद verb का प्रयोग करते हैं।
अंत में उचित नाउन या एडजेक्टिव का प्रयोग होता।

Examples:

1. यह एक कौवा है।
This is a crow.

2. वह एक गमला है।
This is a pot.

3. यह सीमा है।
This is Seema.

4. वह मेरा मित्र है।
That is my friend.

5. यह एक पौधा है।
This is a plant.

6. वह एक काली बिल्ली है।
That is a black cat.

7. यह एक पुराना किला है।
This is an old fort.

8. वह एक चाबी है।
That is a key.

9. यह एक तोता है।
This is a parrot.

10. वह एक पीला कपड़ा है।
This is a yellow cloth.

Note: यदि वाक्य में use of this and that (दिस दैट का प्रयोग) Adjective के रूप होता है तो नीचे दिया गया स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं।

Structure: This/That + noun + verb + Possessive Pronoun/Adjective

Examples:

1. वह लड़का तुम्हारा भाई है।
That boy is your brother.

2. वह कुत्ता मेरा है।
That dog is mine.

3. वह कंप्यूटर मेरा है।
That computer is mine.

4. वह घर हमारा है।
That house is ours.

Other Mixed Examples

1. मैं यह गाड़ी खरीदना चाहता हूं।
I want to buy this watch.

श्याम वह फल खा चुका है।
Shyam has eaten that fruit.

मैं यह कार चला सकता हूं।
I can drive this car.

रेखा उस लड़के को नहीं जानती है।
Rekha doesn’t know that boy.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

Structure: This/That + verb + not Noun/Adjective/Pronoun

Negative Sentences in Hindi

Examples:

1. यह एक केला नहीं है।
This is not a banana.

2. वह एक बंदर नहीं है।6/
That is not a monkey.

3. यह एक पुराना छाता नहीं है।
This is not an old umbrella.

4. वह एक लंबा पेड़ नहीं है।
That is not a tall tree.

5. यह एक लाल टमाटर नहीं है।
This is is not a red tomato.

6. वह एक काला कौवा नहीं है।
That is not a black crow.

7.  यह एक खिलौना नहीं है।
This is not a toy.

8. वह एक लंबा लड़का नहीं है।
That is not a tall boy.

9. यह एक लंबी सड़क नहीं थी।
This was not a long road.

10. वह एक टूटी हुई मेज नहीं है।
That is not a broken table.

Other Mixed Examples

1. वह घड़ी मेरी नहीं है।
That watch is not mine.

2. यह कुर्सी तुम्हारी नहीं है।
This chair is not yours.

3. वह मोर हरा नहीं है।
That peacock is not green.

4. वह मैढक बड़ा नहीं है।
That frog is not big.

5. यह छतरी लाल नहीं है।
This umbrella is not red.

Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय इससे पहले auxiliary verb/helping verb को रखा जाता है। अर्थात क्या की अंग्रेजी पहले नहीं लगाते हैं।

क्या से शुरू होने वाले वाक्य (Yes-No Type Questions)

Structure: Is/Was + this/that + noun/Pronoun/Adjective + ?

Examples:

1. क्या यह हरा तोता है?
Is this a green parrot?

2. क्या वह एक शेर था?
Was that a lion?

3. क्या यह एक डिक्शनरी है?
Is this a dictionary?

4. क्या वह एक हरा पौधा था?
Was that a green plant?

5. क्या यह एक पीला फूल है?
Is this a yellow flower?

6. क्या वह आपका कुत्ता है?
Is that your dog?

7. क्या यह एक सुंदर तितली है?
Is this a beautiful butterfly?

8. क्या वह एक काली गाय है?
Is that a black cow?

9. क्या यह कार आपकी है?
Is this your car?

10. क्या वह तुम्हारी टोकरी है?
Is that your basket?

Wh-words Type Questions (प्रश्नवाचक शब्द वाले वाक्य)

प्रश्नवाचक शब्द वाले वाक्य में होते हैं जिनमें कोई प्रश्नवाचक शब्द बीच में आता है। ऐसे वाक्यों का अनुवाद करते समय हमें उस प्रश्नवाचक वाक्य को वाक्य के प्रारंभ में रखते हैं।

1. वह क्या है?
What is this?

2. यह क्या है?
What is that?

3.  यह घड़ी कैसी है?
How is this watch?

4. वह फल कितना मीठा है?
How sweet is that fruit?

5. यह लड़की कैसी है?
How is this girl?

6. वह गाय बीमार क्यों है?
Why is this cow ill?

7. यह लड़का नाराज क्यों है?
Why is this boy angry?

8. वह घड़ी खराब क्यों है?
Why is this watch out of order?

9. यह क्या था?
What was that?

10. वह क्या था?
What was this?

Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

Examples:

1. क्या वह तुम्हारी बस नहीं है?
Is this not your bus?

2. क्या यह लड़का ईमानदार नहीं है?
Is this boy not honest?

3. क्या यह एक गेंद नहीं है?
Is this not a wall?

4. क्या वह एक भालू नहीं है?
Is that not a bear?

5. क्या वह एक रेलगाड़ी नहीं थी?
Was that not a train?

6. यह लड़का खुश क्यों नहीं है?
Why is this boy not happy?

7. वह पौधा हरा क्यों नहीं है?
Why is this plant not green?

8. यह फल मीठा क्यों नहीं था?
Why was that fruit not sweet?

This That Exercises Hindi (Hindi to English Translation Sentences)

  1. यह एक गाजर है।
  2. वह एक नया खिलौना है।
  3. यह एक पुराना टीवी है।
  4. यह एक काला धागा है।
  5. वह एक कुर्सी है।
  6. यह लोहे की अलमारी है।
  7. यह घर तुम्हारा है।
  8. वह एक गुलाब का पेड़ है।
  9. यह एक चॉकलेट है।
  10. वह एक मोबाइल फोन है।

Answers:

  1. This is a carrot.
  2. That’s a new toy.
  3. This is an old TV.
  4. This is a black thread.
  5. That is a chair.
  6. This is an iron cupboard.
  7. This house is yours.
  8. That is a rose tree.
  9. This is a chocolate.
  10. That is a mobile phone.

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से आपने use of that and that in Hindi सीखा है। इस पोस्ट में आपने नोटिस किया होगा कि लगभग सभी वाक्यों में a का प्रयोग हुआ है। अतः आप a meaning in Hindi अवश्य पढ़ें। दिस तथा दैट के प्रयोग से संबंधित सभी उदाहरण तथा नियम सीखने के बाद आपको ऊपर दी गई संबंधित simple sentences in Hindi एक्सरसाइज को सॉल्व अवश्य करना चाहिए। आपको इससे यह ज्ञात होगा कि आप This That का प्रयोग पूरी तरह से सीख पाए हैं या नहीं। इस पोस्ट को आप अपने फ्रेंड्स फैमिली तथा स्टूडेंट्स साथ अवश्य करें।

Follow me
I am an English language expert with over 10 years of teaching experience, specializing in grammar and linguistics. Passionate about making learning accessible, he writes in-depth, easy-to-understand guides.
Toppr Nation
Follow me

2 thoughts on “Use of This and That in Hindi – Meaning, Rules and Examples”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
English Speaking Course PDF